उत्तर प्रदेश के रामपुर से महिला पुलिस आरजू और थानेदार के बीच हुई भिड़त की खबर सामने आई है। जिसे सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे। स्कूटी के विवाद को लेकर महिला सिपाही और थानेदार यानी एसओ के बीच भिड़त हो गई। जिसके बाद महिला सिपाही आरजू ने वीडियो शेयर करके अपना पक्ष भी सामने रखा और आरोप लगाया कि साथी सिपाही से स्कूटी को लेकर हुए विवाद में खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है। इसलिए खजुरिया थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाना प्रभारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाला। उसके बाद उन पर लाठी से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ बिलासपुर ने मामले की जांच करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी ने आरोपी सिपाही को निलंबित करके पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है।
क्या है मामला?
महिला सिपाही आरजू काफी समय से खजुरिया थाने में तैनात हैं। यहां पर एक अन्य महिला सिपाही अमृता भी तैनात हैं। वो पांच दिन पहले आरजू की नई स्कूटी मांगकर ले गई थी। स्कूटी कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे नाराज आरजू ने नई स्कूटी लेकर देने को कहा। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरजू ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार से शिकायत करते हुए अमृता के खिलाफ एफआईआर लिखने को तहरीर दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे समझाने की कोशिश की और रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। अब आरजू ये आरोप लगा रही है कि थाना प्रभारी ने सिपाही आरजू को धमकाया।
इससे गुस्साई आरजू मंगलवार सवेरे लाल मिर्च की थैली और लाठी लेकर थाने पहुंची। उसने एक बार फिर एसओ से कार्रवाई की मांग की लेकिन जब थानाध्यक्ष ने कार्रवाई से इंकार किया, तो आरजू ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उन पर लाठी से हमला भी कर दिया। उस समय एसओ राजीव जनसुनवाई कर रहे थे। आसपास भी लोग मौजूद थे। पूरी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। आगे की पड़ताल जारी है।
आरजू ने सुनाया खाकी का काला सच
घटना के साथ ही आरजू का एक वीडियो भी सामने आय़ा है। जिसमें वो घटना के बारे में बात कर रही हैं। आऱजू ने बताया कि वो बिजनौर की रहने वाली हैं। स्कूटी के मामले में बातचीत के साथ ही उन्होंने काह कि आज मैं खाकी का काला सच सबसे सामने रखूंगी। ये वर्दी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए है। उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना पैसे दिए छूट जाता है, तो रातभऱ ये लोग बेचैन रहते हैं कि हजार रुपए का नुकसान हो गया, लेकिन मेरा लाखों का नुकसान हुआ है। इन लोगो मे खास आदत होती है कोई इनके खिलाफ बोलता है तो स्कूटी की डिग्गी में, घर में किसी आदमी को लगाकर तमंचा रखवा देंगे,ये इस प्रशासन का काला और कड़वा सच है। इस बात रामपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।
Comments 0