Noida: नोएडा सेक्टर 12 से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर मॉडर्न स्कूल जूनियर में भारी संख्या में पेरेंट्स पहुंचे हैं। पेरेंट्स की तरफ से प्रिंसिपल और स्कूल पर ‘बैड टच’ को छुपाने का आरोप लगाया गया है। जिसपर पेरेट्स पिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भड़के हुए हालातों को देखकर पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

भारी संख्या में पहुंचे पेरेंट्स, किया जमकर हंगामा

नोएडा सेक्टर-12 मॉडर्न स्कूल जूनियर में गुरुवार को काफी संख्या में पेरेंट्स एक साथ पहुंचे और जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले मॉडर्न स्कूल जूनियर में मासूम बच्ची के साथ बैड टच की घटना हुई थी। जिसे स्कूल प्रशासन ने छुपाया था। पेरेंट्स उसके ही विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।  

पेरेट्स को समझाने की मशक्कत जारी

इस हंगामे की खबर जैसे ही पुलिस को मिली। तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौजूदा समय पर रिपोर्ट लिखने तक पुलिस और स्कूल के तमाम पदाधिकारी पेरेट्स को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन पेरेट्स की तरफ से स्कूल के प्रिंसिपल का हटाने की मांग की जा रही है।

पेरेंट्स कर रहे ये मांग

  • अगर स्कूल में किसी बच्चे के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है उसका ज़िम्मेदार विद्यालय प्रशासन होगा।
  • प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
  • स्कूल में उचित गार्ड की व्यवस्था और स्कूल बस में भी गार्ड की व्यवस्था की जाए।
  • स्कूल के प्रत्येक कोने एवं कक्षा में कैमरा लगाये जाएं और कक्षा के कैमरे का लिंक अभिभावक को दिया जाएं। जिस से अपने बच्चे की गतिविधि अभिभावक खुद देख सकें।
  • स्कूल में बीच में लगी रेलिंग बहुत छोटी हैं, उन्हें 2 फिट और बढ़ाया जाए और बीच में जाल भी लगाया जाए,  जिससे किसी बच्चे के साथ को अनहोनी ना हो।
  • स्कूल के अध्यापकों का बर्ताव अभिभावकों के प्रति नम्र रखा जाए।
  • Re Admission का चार्ज कम किया जाए और फाइन भी कम की जाए।
  • प्रत्येक बच्चे का एक Parents ID card बनाया जाए, जिसे दिखाकर अपना बच्चा स्कूल से वही व्यक्ति ले जिस पर ID Card हो।