Greaer Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में स्थित साया जिओन सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी को सोसाइटी में आए गेस्ट से नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी नहीं करने को कहना महंगा पड़ गया। सोसाइटी में अपने रिलेटिव के यहां आए नाराज लोगों ने सुरक्षा गार्ड से बदसलूकी शुरू कर दी। जब सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला ने उसके के ऊपर पिस्टल तान दी। पिस्टल देख सोसाइटी में हड़कंप बच गया। सुरक्षा गार्ड ने जैसे तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और घटना के बारे में अपने अधिकारियों को बताया।
B टॉवर में आये थे आरोपी
बताया जा रहा है कि सोसाइटी के B टॉवर में रहने वाले एक रेजिडेंट के यहां आए दिन गेस्ट आते रहते हैं। बुधवार रात को भी गेस्ट स्कॉर्पियो में आए थे, जिसमें एक महिला शामिल थी। सभी ने गाड़ी को टावर के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी। गार्ड ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को मना किया। इस बात से नाराज युवक ने गार्ड से बदतमीजी शुरु कर दी और उसके साथ मारपीट कर दी।
महिला ने तानी पिस्तौल
बताया जा रहा है कि युवकों के साथ आई महिला ने तभी पिस्तौल निकाल ली और गार्ड पर तान दी। शोर सुनकर सुनकर समिति के लोग वहां इकट्ठा हो गए, इसके बाद भी महिला और युवक सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करते रहे। तभी सोसायटी वासियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पास खिलौने वाली पिस्तौल थी।
Comments 0