सोसायटी में शराब पीकर मचाया हुड़दंग, मना करने पर सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला

Greater Noida West: समृद्धि ग्रैंड रेवेन्यू सोसाइटी में शराबी किराएदारों ने जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है सोसायटी में रहने वाले एक किरायादार और उसके चार साथी शराब पी रहे थे। इस दौरान जब सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शराब पीने से रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गार्ड पर हमला बोल दिया। सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात गार्ड और सुपरवाइजर के साथ भी दबंगों ने जमकर मारपीट की। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में उनकी यह करतूत कैद हो गई । बिसरख पुलिस ने गार्ड की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

घटना शुक्रवार की देर रात समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी का है। सोसायटी के एक फ्लैट में एक युवक किराए पर रहता है। जिसने अपने साथियों के साथ सोसायटी में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। उन्होंने परिसर और फ्लोर पर शराब के नशे में जमकर गाली गलौज की। जिसके बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों ने सिक्योरिटी को बुलाकर कार्रवाई के लिए कहा। जब सिक्योरिटी गार्ड ने वहां पर जाकर उनको समझने का प्रयास किया तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद गार्ड ने बिसरख थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। इन युवकों के द्वारा की गई सारी करतूत की वीडियो भी बनाई गई और साथ ही सोसायटी परिसर में लगे सीसीटीवी में भी पूरा मामला कैद हो गया।

इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

सोसायटी में तैनात गार्ड की तहरीर के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज किया और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। बिसरख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूल रूप से बलिया व वर्तमान में साहिबाबाद निवासी बृजेश कुमार सिंह, गाजियाबाद निवासी अमन त्रिपाठी, रणधीर मिश्रा, अंकित और अमित पाण्डे को गिरफ्तार लिया है। इन सभी के विरुद्ध पब्लिक प्लेस में मारपीट करना और साथ ही शांति भंग की धाराओं के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।

By Super Admin | December 16, 2023 | 0 Comments

सोसाइटी के बाहर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो गार्ड को पीटा, महिला ने तानी पिस्तौल

Greaer Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में स्थित साया जिओन सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी को सोसाइटी में आए गेस्ट से नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी नहीं करने को कहना महंगा पड़ गया। सोसाइटी में अपने रिलेटिव के यहां आए नाराज लोगों ने सुरक्षा गार्ड से बदसलूकी शुरू कर दी। जब सुरक्षा गार्ड ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला ने उसके के ऊपर पिस्टल तान दी। पिस्टल देख सोसाइटी में हड़कंप बच गया। सुरक्षा गार्ड ने जैसे तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और घटना के बारे में अपने अधिकारियों को बताया।

B टॉवर में आये थे आरोपी

बताया जा रहा है कि सोसाइटी के B टॉवर में रहने वाले एक रेजिडेंट के यहां आए दिन गेस्ट आते रहते हैं। बुधवार रात को भी गेस्ट स्कॉर्पियो में आए थे, जिसमें एक महिला शामिल थी। सभी ने गाड़ी को टावर के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी। गार्ड ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को मना किया। इस बात से नाराज युवक ने गार्ड से बदतमीजी शुरु कर दी और उसके साथ मारपीट कर दी।

महिला ने तानी पिस्तौल

बताया जा रहा है कि युवकों के साथ आई महिला ने तभी पिस्तौल निकाल ली और गार्ड पर तान दी। शोर सुनकर सुनकर समिति के लोग वहां इकट्ठा हो गए, इसके बाद भी महिला और युवक सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करते रहे। तभी सोसायटी वासियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पास खिलौने वाली पिस्तौल थी।

By Super Admin | January 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1