Greater Noida West: झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टरों में भगदड़ मच गई।
कोई दस्तावेज नहीं दिखाई पाई महिला डाक्टर
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित चिपियाना बुजुर्ग गांव में रविवार को डिप्टी सीएमओ जैसलाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही क्लीनिक पर छापा मारा। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि 1 अक्टूबर को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए डॉक्टर को नोटिस दिया था। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर द्वारा क्लीनिक के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया। जिसके चलते रविवार को टीम ने पुलिस की मौजूदगी में महिला डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर दिया।
आसपास के झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भागे
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख वहां से झोलाछाप महिला डॉक्टर पहले ही रफू चक्कर हो गई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्यवाही देख आसपास के झोलाछाप डॉक्टर में हड़कंप मच गया और क्लीनिक बंद कर कर भाग गए।
Comments 0