गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर गांव में आज सुबह साढ़े तीन बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में सुबह के दौरान काम कर रहे कर्मचारी और सेक्यूरिटी स्टाॉफ ने आग को बढ़ता देख कंपनी से बाहर आ गए. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची.

Greater Noida: आज की सुबह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में तड़के सुबह एक पॉलीमर फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. साइट बी के बी-15 में एमएच पॉलीमर्स नामक एक कंपनी में गद्दा, फोम और अन्य प्लास्टीक से बने उत्पादों का निर्माण होता था. जिसमें आज आग लगने की घटना सामने आ रही है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाने की कोशिश

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट के कारण आग का मालूम पड़ता है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पाने की सभी कोशिशों में जुटे हुए हैं.

फिलहाल आस-पास की फैक्ट्रियों में सुरक्षा के मद्दे नजर काम रोक दिया गया है और आग पर काबू पान के बाद जांच कर आग लगने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा. पुलिस विभाग ने सुरक्षा समिक्षा करते हुए सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के सभी कंपनी के कर्मचारियों को सजक रहने का अलर्ट भी जारी कर दिया है.