ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-वन स्थित एक चाइनीज मोबाइल कंपनी में अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। मोबाइल का कैमरा बनाने वाली चाइनीज कंपनी क्यूटेक में उस वक्त अचानक भगदड़ मच गया, जब अचानक तकनीकि खराबी के चलते ओवन फट गया। इस हादसे में कंपनी के दो कर्मचारी चपेट में आ गये।
गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी
बताया जा रहा है तकनीकि खराबी के चलते कंपनी में रखा ओवन खुलने से ब्लास्ट हो गया। जिससे दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Noida: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर में सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल हो गये। हादसा गोलगप्पे की दुकान पर हुई। जहां दुकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया और दुकान के आस-पास खड़े लोग गंभीर रूप से झुलस गये। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में झुलसे सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने भीषण विस्फोट होने से वजह से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मकान के मलबे में दबने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और बचाव में जुटी हुई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
घर के अंदर चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है। संजय गुप्ता द्वारा मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी।इसी फैक्ट्री में मंगलवार सुबहजोरदार धमाका हुआ। जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारी मलबे में दब गए और चार की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हादसे में आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं, जिनमें कुछ राहगीर भी हैं।
मलबा हटाते समय दोबारा हुआ विस्फोट
बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। मलबा हटाने के दौरान दोबारा से विस्फोट हो गया। इसके बाद मकान का मलबा करीब 25 फीट दूरी तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों के सिर में ईंट के टुकड़े लगे। मुख्यमंत्री ने मेरठ हादसे पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Kerala: केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह होते ही ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में एक साथ कई जोरदार धमाके हुए। कलामासेरी पुलिस के मुताबिक इन धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 36 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कलामासेरी इलाके में हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार, कलामासेरी इलाके में रविवार को ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी। तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट के समय घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे, जिसमें से एक की मौत की खबर है। एक के बाद एक विस्फोट से घटना स्थल पर अफरा-तफरा मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, विस्फोट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
विस्फोट के समय 200 लोग मौजूद थे
कलामासेरी सीआई विबिन दास ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह 9 बजे के आसपास हुआ। इसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए। 27 अक्टूबर को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक का रविवार को आखिरी दिन था। अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाके हुए तब 2,000 से ज्यादा लोग प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे।
Gaziabad: दिवाली के दिन गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में दीपावली की देर रात एक युवक ने 40 वर्षीय व्यक्ति पर लोहे की नाल में पोटाश भरकर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति जलकर नीचे गिर गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक दीपावली की देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में एक युवक ने 40 वर्षीय अफजल पर बंदूक की नाल में गंधक ओर पोटास डालकर गुप्तांग पर धमाका किया। इस हमले में अफजल गिर गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अफजल ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Greater Noida: रबूपुरा के मुरादगढ़ी के पास नमकीन और बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में तीन कर्मचारी झुलसे गये हैं। तीनों को जेवर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झुलसे कर्मचारियों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। रबूपुरा क्षेत्र में गांव मुरादगढ़ी के पास नमकीन और बिस्कुट बनाने वाली कंपनी की इकाई है। बृहस्पतिवार शाम को कंपनी में लगी भट्टी पर तेल ओवरफ्लो होने के कारण ऑयल फिल्टर फट गया। गरम तेल की चपेट में आने से कर्मचारी राजवीर, सोनू और विनोद निवासी हरदोई झुलस गए। कंपनी कर्मचारियों ने आनन फानन में घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दो कर्मचारियों को उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी , जबकि तीसरे कर्मचारी विनोद की हालत गंभीर है।
गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर गांव में आज सुबह साढ़े तीन बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में सुबह के दौरान काम कर रहे कर्मचारी और सेक्यूरिटी स्टाॉफ ने आग को बढ़ता देख कंपनी से बाहर आ गए. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची.
Greater Noida: आज की सुबह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में तड़के सुबह एक पॉलीमर फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. साइट बी के बी-15 में एमएच पॉलीमर्स नामक एक कंपनी में गद्दा, फोम और अन्य प्लास्टीक से बने उत्पादों का निर्माण होता था. जिसमें आज आग लगने की घटना सामने आ रही है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाने की कोशिश
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट के कारण आग का मालूम पड़ता है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पाने की सभी कोशिशों में जुटे हुए हैं.
फिलहाल आस-पास की फैक्ट्रियों में सुरक्षा के मद्दे नजर काम रोक दिया गया है और आग पर काबू पान के बाद जांच कर आग लगने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा. पुलिस विभाग ने सुरक्षा समिक्षा करते हुए सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के सभी कंपनी के कर्मचारियों को सजक रहने का अलर्ट भी जारी कर दिया है.
देश में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आम आदमी एक मिनट के लिए भी पंखे, कूलर और एसी से दूर नहीं रह पा रहा है। जिसके कारण जहां एक ओर बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 246.06 गीगावाट पर पहुंच गई है। गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर ये एसी घर या दफ्तर में आग लगने का सबब भी बन रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से पूरा का पूरा फ्लैट भयानक आग की चपेट में आ गया था। इसी तरह 27 मई को मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग से पूरा फ्लैट जल कर राख हो गया। 27 मई को ही हरियाणा के हिसार में एक अस्पताल में आग लग गई। आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट था। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन घटनाओं से किस तरह से बचा जा सकता है।
24 घंटे एसी न चलाएं, एसी को ब्रेक दें
नोएडा फायर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी के सीजन में 10 से 12 एसी फटने की सूचनाएं मिली हैं। घर से लेकर दफ्तरों तक में हादसे हुए हैं। अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एसी की सर्विस लगातार कराते रहें। 24 घंटे एसी न चलाएं। एसी को ब्रेक दें, मतलब 3-4 घंटे एसी चलाने के बाद कुछ देर बंद कर दें। घर से बाहर निकलते समय जलता हुआ दीपक या फिर पावर सप्लाई ऑन छोड़कर न जाएं।
सावधानियां जो आपको बड़ी घटना से बचायें
कुछ ऐसी सावधानियां भी होती हैं। जिन पर हम समय-समय पर ध्यान रख कर खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। आपको घर या दफ्तर की वायरिंग कराते समय हमेशा ब्रांडेड वायर डलवाएं। एसी लगवाते समय उसकी पावर कैपेसिटी और अपने घर या दफ्तर के पावर लोड का पता लगा लें। एसी बगैर स्टैबलाइजर न चलाएं। एसी का कम्प्रेशर किसी छांव वाली जगह पर लगवाएं। गर्मी की शुरूआत में ही एसी की सर्विस जरूर कराएं। अगर एसी से किसी तरह की आवाज आए या स्पार्क करे तो तुरंत जांच कराएं। एसी के पास पर्दे आदि न लगाएं। एसी को लगातार न चलाएं। कोशिश करें कि 5-6 घंटे एसी चलाने के बाद उसे कुछ देर बंद कर दें।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है कि शहर में कहीं आग लगने की खबर न आए. अब सेक्टर 10 में अचानक गारमेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के अनुसार, फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में कपड़े की फैक्ट्री में सोमवार करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तेज लपटों के साथ धुआं उठने लगा, जिससे देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे भी मौजूद रहे। सीएफओ ने बताया कि सोमवार को 10:03 बजे सी–122 सेक्टर–10 नोएडा स्थित केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के ग्राउंड फ्लोर व द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 8 गाडियों की मदद से कड़ी मशक्कत आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। आग एसी के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थीl अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा नहीं है।
नोएडा के सी–122 सेक्टर–10 की केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी में लगी आग में 8 दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन दमकल विभाग के अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आग बुझाने के बाद तीसरे फ्लोर पर सिंलेंडर फट जाने से आग और भीषण हो गई, जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
8 दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
केएम लीजिंग गारमेंट्स लिमिटेड में आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुल 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने मौके पर स्थिती को संभाला।
जनहानि की कोई सूचना नहीं
दमकल विभाग के अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आग भीषण थी। लेकिन गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और कोई फसां नहीं है ॉ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024