Greater noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चार दिन पूर्व हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के उदासीन रवैया के चलते रविवार को दर्जनों ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। आक्रोशित लोगो ने घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव किया। पीड़ित का आरोप है कि चोरी घटना के चार दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है तथा पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा है। उधर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

गहने और कैश हुए थे चोरी

जानकारी अनुसार गांव तिरथली निवासी रूपचंद दिल्ली में नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है तथा पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं। आरोप है कि 24 जुलाई की रात अधिक गर्मी के चलते पत्नी व अन्य परिजन छत पर सो रहे थे। इसी दौरान घर की दीवार कूद कर चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से 70 हजार रुपये की नगदी व करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। लेकिन आरोप है कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शिकायत के आधार पर मामले की जांचोपरांत अग्रिम कारवाई की जा रही है।