Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अधिकांश पार्कों की स्थिति काफी बदहाल है। रख-रखाव के अभाव में पार्कों के अंदर की हालत बेहद ही खराब हो गई है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में स्थानी निवासी हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने सेक्टर बीटा वन के पार्कों की हालत के बारे में बताया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को सौंपे गए पत्र में हरेंद्र भाटी ने लिखा कि, सेक्टर बीटा वन के पार्कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। इन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 3 साल के लिए टेंडर लिए गए थे, जोकि 2022 से शुरू हुए तब से और अब तक किसी भी पार्क में खाद नहीं डाला गया है। जबकि पार्क में खाद समय-समय पर डलता है। इस कारण पार्कों की हाल पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है।
पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में कई बार उद्यान विभाग के सीनियर मैनेजर नथोली से बात कर पार्कों की हालत को सुधारने के लिए कहा गया है। लेकिन इसके बाद भी उधान विभाग के ठेकेदार कार्य करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही स्थानी निवासी हरेंद्र भाटी ने आगे कहा कि, आपसे निवेदन है कि सेक्टर बीटा वन के पार्कों का निरीक्षण किया जाए। साथ ही इस दिशा में कोई जरूरी कदम भी उठाया जाए। ताकि सेक्टर बीटा वन के पार्कों की हालत में कुछ सुधार हो सके।
Comments 0