Greater Noida: रबूपुरा क्षेत्र के गांव चांदपुर-शाहपुर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। दूसरे दिन कथावाचक आचार्य हरिकृष्ण कौशिक ने कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, भगवान के परलोक गमन आदि कथाओं का सुंदर श्लोकों के माध्यम से वर्णन किया। इसके साथ ही राजा परीक्षित की कथा का भी वर्णन किया।
कथावाचक हरिकृष्ण ने बताया कि राजा परीक्षित की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि उन्होंने एक ब्राह्मण का अपमान किया था। जिसका परीक्षित को श्राप लगा। उन्होंने श्राप से मुक्ति पाने के लिए 7 दिन में श्रीमद् भागवत का श्रवण किया। जब हम संसार से जाएंगे तो साथ में कुछ नहीं जाएगा, केवल धर्म जाएगा। इसलिए सदैव धर्म के कार्य करते रहें। श्रीमद्भागवत कथा 3 जनवरी तक जारी रहेगी।
Comments 0