तमिलनाडु में मिलावटी शराब ने एक साथ कई जिंदगियां लील ली। कल्लाकुरिचि जिले में बुधवार को अवैध देशी शराब पीने से अचनाक करीब 100 लोग लोग बीमार पड़ गए। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले पांच फिर 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, गुरुवार सुबह तक 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, जहरीली शराब पीने वाले 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
अवैध शराब में मेथनॉल अधिक होने से हुई मौतें
तामिलनाडु सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले में अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से करीब 200 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है। जिकी जांच में सामने आया कि घातक 'मेथनॉल' मौजूद था। जिसकी वजह से ही लोगों की मौत हुई है।
मृतकों के परिजनों 10-10 लाख मुआवजा, सीबी-सीआईडी करेगी जांच
मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस घटना की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिय है। जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। 9 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख और इलाज करा रहे लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी गोकुलदास की मौजूदगी वाले एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है।
Comments 0