ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। दो युवक यमुना नदी के किनारे बाढ़ के पानी में नहाने गए थे। दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े किनारे पर रखे मिले है। नहाते समय दोनों बाढ़ के बहाव में बह गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और नोएडा पुलिस की टीम पहुंची है। युवकों की तलाश की जा रही है।
गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक बहकर यमुना नदी की तरफ चले गए होंगे। मौके पर टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक की पहचान 21 वर्षीय धीरज और दूसरे युवक की पहचान 17 वर्षीय संजीत के रूप में हुई है। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा लोकल गोताखोर की सहायता से लगातार तलाश की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024