एक बार फिर से नोएडा में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये मामला किसी सोसाएटी का नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही का है। जिसकी वजह से एक युवक एक घंटे तक नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसा रहा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला गया।
प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने
नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की ये घटना नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर करती है। यहां एक युवक रोड को पार करते समय फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में सवार हुआ। युवक के सवार होने के बाद जब लिफ्ट का गेट बंद हुआ, तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। जिस वजह से युवक उसमें फंस गया। बताया जा रहा है कि ये लिफ्ट संचालन में नहीं थी। नीचे लिफ्ट के गेट के बाहर लोहे के गेट में ताला लगा हुआ था। लिफ्ट में फंसने के बाद युवक ने मदद के लिए लिफ्ट के अंदर से आवाजें लगाई। करीब एक घंटे तक फंसे रहने के बाद युवक को पुलिस ने बाहर निकाला। उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। पुलिस ने ब्रिज के नीचे गेट पर लगे लोहे के ताले को तोड़कर युवक को बाहर निकाला।
युवक बोला मुझे नहीं पता था लिफ्ट बंद है
पुलिस ने युवक को बाहर निकाला, तब युवक ने पुलिस को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसे लिफ्ट के संचालन में न होने का पता नहीं था। गनीमत ये रही कि युवक के पास पीने के लिए पानी था। युवक ने बताया कि वो अपने सर से मिलने के लिए प्रथला से नोएडा की तरफ आ रहे थे। इसलिए रोड पार करके बसाई गांव जाना था। इसलिए लिफ्ट का प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान वो लिफ्ट में फंस गए और करीब एक घंटे से ज्यादा तक फंसे रहे। पुलिस को उनके सर ने इस घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और बहार निकाला गया।
गोविंद नोएडा में इंटर्नशिप कर रहे है
गोविंद मूल रूप से राजस्थान के रहने हैं। आईआईटी मद्रास से उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है अभी वह ग्रेटर नोएडा के एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024