पुलिस को जनता की रक्षक कहा जाता है। पुलिस के बारे में हमें अच्छी और बुरी हर तरह की खबरें देखने को मिलती हैं लेकिन हर पुलिस वाला बुरा हो ऐसा हरगिज नहीं है। एक बार फिर एक पुलिस अधिकारी का मानवता का चेहरा देखने को मिला है। दरअसल सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए एक्सीडेंट में घायल विकलांग की मदद की और उसे अस्पताल भेजा।
विकलांग व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में की मदद
दरअसल मंगलवार शाम नोएडा सेक्टर 104 चौराहे के पास एक विकलांग व्यक्ति अपनी साइकिल से जा रहा था कि तभी अचानक बाइक सवार से टकराकर अनियंत्रित होकर विकलांग साइकिल सवार गिर गया। जिसे देखकर पीछे से आ रहे गौतमबुद्धनगर दमकल विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा दी और गाड़ी से उतरकर विकलांग व्यक्ति को उठाकर साइड में बैठाया उसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, हालांकि इस दौरान विकलांग व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024