श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की है. जहां एक ओर फैंस इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह एक नहीं दो-दो हैं. पहली उनकी फिल्म Khel Khel Mein, जो हाल ही में रिलीज हुई है. वहीं दूसरी- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म. बेशक अक्षय कुमार की अपनी कॉमेडी फिल्म इस खास मौके पर रिलीज की हो, पर लोगों का प्यार उन्हें किसी और वजह से मिल रहा है. इसी प्यार के लिए वो बीते लंबे वक्त से तरस भी रहे थे. जनता का खोया भरोसा वापस पाने के लिए अक्षय लगातार कई कोशिशें कर रहे हैं.
कैमियो के बाद से अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छाए
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को फैंस का गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूं तो इस पिक्चर के साथ बाकी दो फिल्में भी आईं है. पहली- अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और दूसरी- जॉन अब्राहम की ‘वेदा’. इन तीनों फिल्मों के अलावा 3 साउथ फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. पर जो माहौल ओपनिंग डे से ही ‘स्त्री 2’ ने बनाया है, वो दूसरी फिल्में नहीं कर सकी हैं. इस फिल्म में तीन स्टार्स का कैमियो हुआ. अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया. मगर अक्षय कुमार तो छा गए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार का अंदाज एकदम बेधड़क है. कॉमिक टाइमिंग इतनी बढ़िया की देखकर मजा आ जाए. वहीं, असली माहौल तो स्त्री के अगले पार्ट में बनेगा, क्योंकि मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. इस कैमियो के बाद से ही अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
X पर अक्षय कुमार की तस्वीरें हो रहीं वायरल
X पर अक्षय कुमार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे पावरफुल कैमियो. यह फिल्म का एंड क्रेडिट सीन है, इसका मतलब कॉमेडी के सबसे बड़े लीजेंड ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री कर ली है. वहीं दूसरा यूजर ने लिखा कि अक्षय कुमार स्त्री 2 यूनिवर्स के Thanos है. अक्षय कुमार वाले पार्ट का क्लिप शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में उनका स्वागत भी किया है. यहां तक कह दिया गया कि, अक्षय कुमार Stree 2 के लिए फुल क्रेडिट डिजर्व करते हैं. उनका इस फिल्म में जो किरदार है, वो ‘खेल खेल में’ से कई परसेंट ज्यादा एंटरटेनिंग और स्ट्रॉन्ग है. यह फिल्म 300 करोड़ से भी ज्यादा कारोबार करेगी. इसी का इंतजार अक्षय कुमार काफी वक्त से कर रहे थे, पर कुछ भी अबतक काम नहीं आया लेकिन ‘स्त्री 2’ से अक्षय कुमार की असली वापसी हो गई है. अब अच्छे दिन भी आने वाले हैं.
सावन के इस पवित्र महीने में हजारों कांवड़िए गोमुख और हरिद्वार से जल लेने गए हुए हैं. वहीं कई कांवड़िए जल लेकर लौट भी रहे हैं. देखा जाए तो सबसे ज्यादा युवाओं की टोली कांवड़ लेने के लिए जाती है. वहीं ग्रेटर नोएडा के दो बुजुर्ग कांवड़िए भी इस टोली का हिस्सा है. ये दोनों ही युवाओं की टोली में शामिल होकर पिछले 40 सालों से गोमुख से कांवड़ ला रहे हैं. साल दर साल इनकी भक्ति का जज्बा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं इन दोनों बुजुर्ग कांवड़ियों को देख कांवड़ लाने वाले युवक भी अचंभित हो जाते हैं. दोनों अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी ध्यान देते हैं. जिसकी बदौलत ही वह इतनी उम्र में भी आसानी से कांवड़ लेकर आ रहे हैं.
40 सालों से गोमुख से कांवड़ ला रहे दो बुजुर्ग
दरअसल ग्रेटर नोएडा के जुनेदपुर गांव में रहने वाले 75 साल के सुरेश नागर और 80 साल के सिद्ध दास अच्छे दोस्त हैं. सिद्ध दास गांव के ही एक प्राचीन मंदिर के पुजारी हैं. जबकि सुरेश नागर मंदिर के पास ही परिवार के साथ रहते हैं. सुरेश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले करीब 40 सालों से गोमुख से कांवड़ लेकर आते हैं और उनके साथ ही सिद्ध दास भी कांवड़ लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर साल उनका शिव भक्ति का जुनून बढ़ता ही जा रहा है. परिवार के लोग भी उनकी उम्र को देखते हुए अब कांवड़ गोमुख से नहीं लाने की सलाह देते हैं लेकिन वह सबको दरकिनार करते हुए इस बार भी गोमुख से जल लेने गए हैं.
सुरेश और सिद्ध दास को इस उम्र में भी नहीं होती थकान
सिद्ध दास ने बताया कि वह सोमवार को हापुड़ जिले में प्रवेश कर चुके हैं. जो 2 दिन में अपने गांव पहुंच जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि उनको किसी भी तरह की थकान इस उम्र में भी नहीं होती है. दोनों सुबह के वक्त करीब 4 किमी टहलते हैं. साथ ही खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखते हैं. जिसके चलते उनका स्वास्थ्य काफी अच्छा है. वह देसी खाना खाते हैं. जिसमें छाछ, दही, दूध, गेहूं, चने की रोटी और दाल आदि होती है. वह कभी बाजार का खाना नहीं खाते हैं. साथ ही जंक फूड से काफी दूरी रहते हैं. महीने में करीब 5 से 7 दिन तक वह उपवास भी रखते हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024