आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसादम को लेकर फिलहाल बवाल मचा हुआ है. मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली की तेल की मिलावट के आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने खुद लगाए है. इसके बाद रिपोर्ट में लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली की तेल मिलावट की बात सामने भी आ गई है. जब यह सब कुछ चल रहा था तभी एक परिवार तिरुपति में दर्शन करने गया. तिरुपति दर्शन करने के बाद परिवार प्रसाद लेकर अपने घर लौटा. परिवार के लोग इस प्रसाद को पूरे गांव में बांटना चाहता थे लेकिन जब उन्होंने तिरुपति से लाए लड्डू का पैकेट खोल कर देखा तो हैरान रह गए.
तिरुपति मंदिर के एक लड्डू के पैकेट में मिला गोंद
इस परिवार को तिरुपति मंदिर के एक लड्डू के पैकेट में गोंद मिला. जिससे वे स्तब्ध और क्रोधित हो गए. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गोल्लागुडेम पंचायत के अंतर्गत कार्तिकेय बस्ती में डोंथु पद्मावती रहती है. डोंथु पद्मावती ही अपने प्रियजनों और गांव के लोगों को पवित्र प्रसाद वितरित करना चाहती थीं. मगर प्रसाद के पैकेट में गोंद निकलने से काफी दुखी हो गई.
सोशल मीडिया पर लोगों का TTD पर फूट रहा गुस्सा
डोंथु पद्मावती के बेटे डोंथु पवन कुमार ने बताया कि उनकी मां 19 सितंबर को तिरुपति गई थीं और 21 सितंबर को वापस लौटीं. लड्डू के पैकेट में गोंद मिलने से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया. वहीं अब ये खबर अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इस खबर के वायरल होने के बाद एक बार फिर तिरुपति के भक्त TTD की हरकतों पर अपना गुस्सा जता रहे हैं.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022