अयोध्या में रामपथ नहीं झेल सका पहली बारिश, धंस गई सड़क, 6 अधिकारी हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रामपथ पर कई जगह की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी है। पहली बारिश से ही सड़क धंस गई है। जिसके बाद योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए 6 अधिकारियों को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया है।

अयोध्या रामपथ पर धंसी सड़क

जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जून और 25 जून को अयोध्या में बारिश हुई थी, जिससे रामपथ के साथ करीब 15 गलियों और सड़कों पर पानी भर गया। सड़क के किनारे के घरों में भी पानी भर गया था और साथ ही 14 किलोमीटर लंबी सड़क के कई हिस्से भी कई जगहों पर धंस गए।

योगी सरकार का एक्शन, 6 ऑफिसर सस्पेंड

इस जानकारी के बाद यूपी सरकार ने इसकों लेकर जांच की और 6 अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अफसरों ने प्रदेश शासन ने निलंबित किया है, उनमें पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, उत्तर प्रदेश जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर का नाम है।

ठेकेदार के खिलाफ नोटिस

इसी के साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि राज्य सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है। पीडब्ल्यूडी के ऑफिशियल आदेश में कहा गया है कि रामपथ की सबसे ऊपरी परत निर्माण के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। आम लोगों के बीच राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाता है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने मीडिया को बताया है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1