ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले ने सुबह से ही तूल पकड़ा हुआ है। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए ले गई थी, लेकिन सुबह युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई। जिसके बाद मृतक के भाई ने खुलासा किया कि पुलिस ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई जारी है और पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।
5 लाख की मांगी रिश्वत, फिर मिली भाई की लाश
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी में युवक की मौत का मामला लगातार चर्चा में है। अब मृतक के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि पुलिस ने उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर उनके भाई की हत्या कर दी गई है।
मृतक के भाई पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को लेकर आई थी। उनके भाई को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की पुलिस ने रिश्वत मांगी। जिसमें से 50 हजार रुपये जितेंद्र ने बुधवार की देर रात को ही दे दिए थे। पुलिस ने कहा था कि उनके भाई को गुरुवार की सुबह छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को नहीं छोड़ा। अब उसकी लाश पुलिस चौकी में फांसी से लटकी हुई मिली।
पुलिस चौकी को किया गया सस्पेंड
पीड़ित के भाई के इस आरोप के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने तत्काल प्रभाव से पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों पर थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज भी की जाएगी। ये पूरा मामला हाई प्रोफाइल बना हुआ है। जिसकी जांच तेजी से चल रही है।
कैसे हुई युवक की मौत
इस हाई प्रोफाइल घटना ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है। एसीपी हेमंत उपाध्याय ने मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि एक लड़की के गायब होने के बाद युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक की लाश पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली है। इसी के साथ ही मृतक के शव का पंचनामा कर कार्रवाई मजिस्ट्रेट दे द्वारा कराई जाएगी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से वीडियोग्राफी के लिए भी कहा गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024