लखनऊ में आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 20वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। ये बैठक मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डॉ. अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया।
एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे के काम में तेजी
इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी, रनवे और अन्य संरचनात्मक संसाधन का विकास कर रही है। इसमें ये भी बताया गया कि जेवर में बनाए जा रहे एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे बनाने का काम और तेजी से पूरा किया जा रहा है। नोएडा एयरपोर्ट की एजीएम की बैठक का भी आयोजन किया गया।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
बैठक में सीईओ ग्रेटर नोएडा एन.जी. रवि कुमार, नोएडा सीईओ लोकेश एम ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। वहीं प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, सचिव वित्त एसएमए रिज़वी, निदेशक नागरिक उड्डयन कुमार हर्ष और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बैठक में प्रतिभाग किया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022