सोसाइटी की 18वीं मंजिल से गिरने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Noida: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 18वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से 76 साल की महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. कहा जा रहा है कि अब तक पुलिस को कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

मानसिक रूप से परेशान थी महिला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में आशा शर्मा नाम की महिला अपने परिवार संग रहती थी. महिला का घर 18वीं मंजिल पर था. उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी है. परिजनों के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान रहती थी. शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वो फ्लैट की बालकनी में घूम रही थी. इसी दौरान अचानक वो 18वीं मंजिल से नीचे गिर गई.

वहीं, जैसे ही नीचे गिरने की आवाज आई तो मौके पर सुरक्षा गार्ड पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सभी लोगों उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नहीं मिली कोई तहरीर
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जो कि तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1