ग्रेटर नोएडा में आए दिन लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं। जहां लोग अक्सर लिफ्ट में फंस जाते हैं और घंटों मदद की गुहार लगाते रहते हैं। मगर इतनी घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ग्रेनो वेस्ट की हवेलिया वैलेंसिया होम्स सोसाइटी में महिला समित एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया। जिसके बाद करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। वहीं लिफ्ट अचानक फंसने से बच्चा डर गया और रोने लगा। वहीं लिफ्ट के अंदर बच्चे के रोने का वीडियो वायरल हो गया है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
आपको बता दें कि लिफ्ट फंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 7 जून को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही निराला एस्टेट सोसाइटी के टावर चार में लिफ्ट अटक चुकी है। टावर चार के 17वें मंजिल पर रहने वाले अंकित कुमार गुप्ता की 65 वर्षीय मां उनके दो साल के बच्चे के साथ लिफ्ट से ऊपर जा रही थी। उसी दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने से लिफ्ट 12वें तल पर अटक गई। पावर जाने के बाद डीजी बैकअप शुरू हुआ, लेकिन लिफ्ट अटकी ही रही। लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुला। अलार्म बजाने के बाद भी कोई मदद को नहीं पहुंचा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024