Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोतवाली बिसरख क्षेत्र में स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला ने अपनी छह महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिसरख कोतवली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिप्रेशन में थी महिला
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना बिसरख को सूचना मिली थी कि लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला (33) ने अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सोलहवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। महिला का नाम सारिका है और वह अपने परिवार के साथ यहां रह रही थी। मृतक महिला के भाई ने जानकारी दी है कि सारिका बीमारी से ग्रसित थी और डिप्रेशन में थी और उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Noida: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। थाना परिसर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्टाफ क्वार्टर में लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-39 थाना परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला ने जिस क्वार्टर में आत्महत्या की है, वह बुलंदशहर में तैनात पुलिसकर्मी के नाम पर अलॉट है। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित सोसाइटी गौर ग्रैंड्योर ( Gaur Grandeur) से एक बुजुर्ग महिला के आत्महत्या करने की खबर सामने आ आई है। आत्महत्या की खबर पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और मामले में आगे की कार्यवाही है।
कूदकर महिला ने की आत्महत्या
नोएडा सेक्टर 119 की गौर ग्रैंड्योर सोसाइटी में एक करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली है। जिनकी पहचान चंदा श्रीवास्तव पत्नी स्व. विजय कुमार के तौर पर हुई है। महिला 13वीं मंजिल पर रहती थी। जहां से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 113 पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस आस-पड़ोस में पूछताछ और तमाम एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024