ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा जा रहा है कि शराब नहीं देने पर सेल्समैन की हत्या की गई है.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की घटना यह घटना है. यहां 30 मार्च की देर रात दे न्यू हैबतपुर में वाइन शाप के सेल्समैन हरिओम की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. आरोप है कि देर रात आरोपित ठेके पर शराब लेने के लिए पहुंचे थे. ठेका बंद था. रात एक बजे आरोपितों ने जबरन शराब देने का दबाव बनाया. सेल्समैन ने मना किया तो पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में गोली मारकर फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, आनन-फानन में सेल्समैन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल खुद मौके पर पहुंचे है. उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि, सेल्समैन की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

By Super Admin | March 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1