Noida: नोएडा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया की वजह से एक महिला की जान चली गई। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में पति द्वारा इंस्टाग्राम चलाने से मना करने पर आहत पत्नी ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
दो महीने से पति चल रहा था नाराज
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में पत्नी और दो बच्चों के साथ युवक रहता था। पति ओला ऊबर में बाइक चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। युवक पिछले दो महीने से अपनी पत्नी विशाखा के इंस्टाग्राम चलाने को लेकर नाराज चल रहा था। इसी बात को लेकर एक बार फिर सोमवार को पति और पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद विशाखा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा और जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, मां की मौत से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024