कौन है देश की ताकतवर 'प्रेरणा', जिन्हें मिली ग्रेनो अथॉरिटी में बड़ी जिम्मेदारी, इंजीनियर से तय किया है IAS का सफर ?

यूपीएससी की परीक्षा में लाखों छात्र अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं. जो एक ऐसा मुकाम हासिल कर पाते हैं जिससे उनकी हर ओर वाह-वाही होती है. कुछ ऐसी ही है 2017 बैच की आईएएस अफसर प्रेरणा सिंह. नई दिल्ली की प्रेरणा सिंह यूपीएससी के क्षेत्र में आने के पहले इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी हैं. इस परीक्षा को लेकर वे मानती हैं कि इसकी तैयारी के लिए फुल डेडिकेशन की जरूरत होती है. किसी और काम के साथ पढ़ाई करना संभव नहीं होता. अब यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को काफी अहम जिम्‍मेदारी मिली है. आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. जिसके बाद वह चर्चा में आ गईं हैं. दरअसल एसीईओ मेधा रुपम का तबादला होने के बाद यह पद खाली था. बता दें कि प्रेरणा सिंह लंबे समय से प्रसूति अवकाश पर थीं जिसके बाद अब उन्‍होंने ज्‍वाइन किया है.

2017 बैच की आईएएस अफसर हैं प्रेरणा सिंह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनीं प्रेरणा सिंह वर्ष 2017 बैच की आईएएस अफसर हैं. उन्‍होंने 2017 में प्रशासनिक सेवा ज्‍वाइन किया था. वह मूल रूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं और उन्‍होंने इंजीनियरिंग की पढाई की है जिसके बाद उन्‍होंने सिविल सेवा की तैयारी की और फाइनली उनका सेलेक्‍शन आईएएस अधिकारी के रूप में हो गया.

पहली पोस्‍टिंग असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में कानपुर में हुई
आईएएस प्रेरणा सिंह ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2017 में की. इस दौरान उन्‍होंने मुरादाबाद, कानपुर नगर, इटावा और हापुड़ जैसे प्रमुख शहरों में प्रशासनिक कार्य किए. बता दें कि उनकी पहली पोस्‍टिंग असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई. वह इस दौरान कानपुर नगर में रहीं. उसके बाद उन्‍हें मुरादाबाद में ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट के रूप में तैनात किया गया. एटा और हापुड में सीडीओ के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वह काफी लंबे समय से प्रसूति अवकाश पर थीं. अब उन्‍हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) नियुक्त किया गया है.

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1