स्वतंत्रता दिवस के लिए 13 अगस्त यानी कि मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। किन रुट्स पर डायवर्जन रहेगा, कौन से रास्ते बंद रहेंगे। मंगलवार को घर से निकलने से पहले जान लीजिए...
इन रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद
मंगलवार ( 13 अगस्त) को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड तक और आईएसबीटी से लेकर आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड आवाजाही बंद रहेगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड से बचना चाहिए।
डायवर्जन का करें इस्तेमाल
हालांकि मुसाफिरों की सहूलियत के लिए उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के रास्ते इस्तेमाल में लाने की सलाह दी गई है।
इसी के साथ ही पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में व्हिकल का आवागमन एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खट्टा, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्य भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड के वैकल्पिक मार्गों पर चलेगा और इसके विपरीत बंद रहेगा। इसी के साथ ही शांति वन की तरफ जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद किया जाएगा। आपको रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज से जाना होगा।
DTC बसों के रास्तों में भी बदलाव
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के साथ ही सिटी बसें भी 12 अगस्त की रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/रिंग रोड पर एनएच टी-पॉइंट के बीच नहीं चलेंगी और वैकल्पिक मार्गों से जाएंगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024