वर्ल्ड चैंपियंस भारतीय टीम का ग्रैंड वेलकम, फैंस के साथ जमकर नाचे रोहित, सूर्या और पंत

टी20 विश्वकप जीतने के बाद स्वदेश लौटने पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किय गया। भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर उमड़ा था। ढोल नगाड़ों की धुन पर टीम का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से होटल जाते हुए जगह-जगह टीम जोरदार स्वागत फैंस ने किया। देखने को मिला। भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान फैन्स के साथ कप्तान रोहित शर्मा, सूर्या और पंत ने भी एयरपोर्ट के बाहर जमकर डांस किया।

बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान में फंस गई थी टीम

बता दें कि भारतीय टीम शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना लौटना था। लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे। सभी उड़ाने रद्द थीं। जिसकी वजह से रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार होटल में ही रुके थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था। जिससे रोहित शर्मा की सेना और मीडियाकर्मी आज स्वदेश लौटें हैं।

पीएम से मुलाकात करेगी भारतीय टीम, मुंबई में निकलेगा विजय परेड
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, भारतीय टीम से सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी स्पेशल विमान से मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां विजय परेड का आयोजन होगा। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को बीसीसीआई की तरफ से घोषित 125 करोड़ की इनामी राशि भी दी जाएगी।

By Super Admin | July 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1