गौर सिटी में पानी की किल्लत से परेशान लोग, प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप

Greater Noida: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम सीमा पर है। हर रोज लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में अब पानी की किल्लत शुरू हो गई है। गौर सिटी 12th एवेन्यू में मंगलवार से पानी की समस्या है, जिस कारण लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। सभी लोगों में काफी आक्रोश भी है।

गौर सिटी में स्थित 12th एवेन्यू के लोगों का कहना है कि, एक तो गर्मी की मार ऊपर से अब पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। उनका आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जो पानी की सप्लाई की जाती है, उसमें कुछ कमी है। इस कारण पानी की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां करीब 1300 परिवार रहते हैं। ऐसे में अगर उन तक पानी नहीं पहुंचेगा तो सभी को गुस्सा जरूर आएगा।

इसके साथ सोसाइटी निवासियों ने कहा कि, पानी की समस्या के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वो लोग बाहर से पानी मंगवाने को मजबूर है। जबकि प्राधिकरण की जिम्मेदारी बनती है कि वह पानी के टैंकर भिजवाए। लेकिन वो मजे में हैं और यहां 1300 परिवार परेशान है।

बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतर सोसाइटी में पानी की समस्या होती रहती है। आए दिन यहां लोग पानी की सप्लाई के चलते परेशान रहते हैं। फिलहाल अब तो देखना यह होगा कि आखिर कब तक गौर सिटी में कब प्राधिकरण इस समस्या को दूर करता है।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1