पानी की किल्लत: इस सेक्टर में पानी के लिए तरस रहे सेक्टर वासी

Greater Noida: एक तरफ जिला प्रशासन स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाने का दावा कर रहा है। दूसरी ओर कुछ सेक्टर में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-वन में लंबे समय से सेक्टर वासी पानी की समस्या उठा रहे हैं। सेक्टर के निवासियों का कहना है कि उनके सेक्टर में लंबे वक्त से पानी का सही प्रेशर नहीं आ रहा है और पानी की सप्लाई महज कुछ घंटे ही की जा रही है। जिससे उनके सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई है।

सेक्टर के निवासियों ने अपनी समस्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ जल विभाग में भी की है। लेकिन उनकी समस्या का अभी तक समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे सेक्टर के निवासियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। सेक्टर वासियों का कहना है कि शिकायत करने पर एक दो दिन पानी की सप्लाई ठीक रहती है। उसके बाद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

पानी के लिए हाहाकार; पंचशील सोसाइटी में 24 घंटे से नहीं आ रहा पानी, बाल्टियां लेकर लाइन में लगने को मजबूर लोग

Greater Noida West : भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा में पानी का संकट पैदा हो गया है। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसायटी में 24 घंटे से से पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग लाइन में खड़े होकर टैंकर से बाल्टियां भरने को मजबूर हो रहे हैं। पानी की समस्या राइस पुलिस चौकी के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मोटर खराब होने से सोसाइटी में पानी की भारी कमी हो गई है। प्राधिकरण की ओर से टैंकर तो भिजवाया जा रहा है लेकिन प्रयाप्त मात्रा में नहीं, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।


प्राधिकरण का मोटर खराब, शिकायत पर नहीं सुनवाई
पंचशील सोसाइटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार सुबह अथॉरिटी के पंप हाउस की मोटर अचानक खराब हो गई। जिसके बाद से सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद प्राधिकरण की ओर से टैंकर भेजा गया है। लेकिन टैंकर से पानी की समस्या का हल नहीं हो सका।


बार-बार शिकायत पर टैंकर भेजे
धीरज त्रिपाठी ने बताया कि समस्या की सूचना तुरंत अथॉरिटी को दी गई थी। कई शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार शाम 5 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अथॉरिटी ने रात 9 बजे तक केवल 14 टैंकर भेजे। यह पानी सोसायटी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

सोसाइटी में रहते हैं 13 सौ परिवार
धीरज त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइटी में 1300 परिवारों के लगभग 5400 लोग रहते हैं। पानी की समस्या की वजह से लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी एओए भी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। एओएचुनी हुई एओए टीम भी लाचार है।

निवासियों को सता रही चिंता
सोसाइटी के एक व्यक्ति ने कहा कि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि पंप हाउस की मोटर कब तक ठीक हो जाएगी। यह अनिश्चितता हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है। सोसायटी के प्रबंधन ने बताया कि वह लगातार अथॉरिटी के संपर्क में हैं और समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

By Super Admin | June 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1