Ghaziabad: गाज़ियाबाद चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इंदिरापुरम क्षेत्र के अहिंसा खंड 2 के साई क्रिएशन के नाम से घड़ी के शोरूम में लगभग 3 करोड़ की घड़ियां पर चोर चुरा ले गए। चोरी करते हुए चोर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हुए हैं। सीसीटीवी में दिख रहा हैकि चोर बड़े आसानी से विभिन्न विभिन्न ब्रांड की कंपनियों की घड़ियां चोरी कर ले गए।
शटर तोड़कर अंदर घुसे 3 चोर
शोरूम के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि शनिवार देर रात 4 बजे 3 बदमाश शोरूम के शटर को तोड़कर अंदर घुसे और मंहगी घड़ियों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि लगभग 3 करोड़ की घड़ियां चोर चुरा ले गए। यह चोरी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। शोरूम मालिक ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट लेकर बारीकी से जांच की। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024