बारिश बनी आफत, कॉलोनी की दीवार गिरने से झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। बारिश की वजह से हादसे हो रहे हैं। अब दादरी कस्बे में स्थित एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से दीवार के झोपड़ी में सो रहे एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। दीवार गिरने की जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो चारों तरफ वफारा तफरी मच गई। वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की जर्जर दीवार गिरी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात बारिश की वजह से कस्बे में स्थित तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की दीवार गिर गई। जिजे से दीवार के पास बनी झोपड़ी में सो रहे अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कॉलोनी की दीवार पहले से ही गिरने की स्थिति में थी। देर रात हुई बारिश के चलते दीवार झोपड़ी के ऊपर जाकर गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक असम के रहने वाले थे
वहीं, जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी में तिरुपति एनक्लेव की दीवार गिरने से अपनी झुग्गी में सो रहे सबूर अली (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) की मौत हो गई। दोनों असम के धुबरी जिले के मूल निवासी थे। यहां झुग्गी में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते थे।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1