मतदान के मामले में गौतमबुद्ध नगर बनाएगा रिकॉर्ड! इन जगहों पर लगे सेल्फी प्वाइंट

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में मतदाताओं को जागरूकर करने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब शहर में 12 से ज्यादा जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा।

इन जगहों पर बने सेल्फी प्वाइंट

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सेल्फी प्वाइंट सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल, सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर, सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस, सेक्टर-27 डीएम आवास सहित अन्य जगहों बनाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि सेल्फी प्वाइंट के बोर्ड पर स्लोगन भी लिखा है। सबसे ऊपर-छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान। इसके अलावा "भारत के भाग्य विधाता हम हैं जागरुक मतदान भी लिखा गया है।

डीएम ने की मतदान की अपील

बता दें कि डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गौतमबुद्ध नगर के लोगों से इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की है। ताकि मतदान के मामले में एक नया रिकॉर्ड बन सके। वहीं, गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी, सपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब देखना यह होगा कि इस बार जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।

By Super Admin | April 07, 2024 | 0 Comments