Noida: गौतमबुद्ध नगर में कल 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा, जिसे लेकर नोएडा पुलिस एक्टिव है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा पर नजर रखी जाएगी, ताकि मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके।
विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया
नोएडा पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। इन दोनों कंट्रोल रूम के बीच समन्वय बनाने और सूचनाओं को इधर से उधर पुहंचाने के लिए सेक्टर-142 एडवेंट बिल्डिंग में एक नया विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए डायल-112 हेल्पलाइन को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
वहीं, पुलिस के दोनों कंट्रोल रूम का प्रभारी एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही नोएडा के करीब 1300 आईटीएमएस और ग्रेटर नोएडा समेत अन्य जगहों पर 700 कैमरे रिमोट मॉनिटरिंग के लिए लिए गए हैं। इसके साथ ही 26 अप्रैल को मतदान सकुशल संपन्न कराया जा सके, इसे लेकर करीबन 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा सके।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022