लोकसभा चुनाव Live; सातवें चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान


New Delhi: लोकसभा चुनाव के सातवें यानी फाइल चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान हुआ है।

दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान

बिहार — 35.65 प्रतिशत
चंडीगढ़ — 40.14 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश — 48.63 प्रतिशत
झारखंड — 46.80 प्रतिशत
ओडिशा — 37.64 प्रतिशत
पंजाब — 37.80 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश — 39.31 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल — 45.07 प्रतिशत

ओमप्रकाश राजभर ने किया मतदान

उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री एवं सु.भा.स.पा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मतदान किया। मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि हम पूर्वांचल के तेरह के तेराहो सीट जीतेंगे। पूरा पूर्वांचल हमारा है। यहां कौन सेंध मारने की हैसियत में है ? कांग्रेस के कई वोट है ? बसपा के पास क्या है ? सपा के पास क्या है ? हमने करके दिखाया है और करके दिखाएंगे।

मंडी सीट पर चल रही वोटिंग, कंगना रनौत के पिता ने क्या कहा?

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने आज चल रहे मतदान के बीच कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। दिवाली की तरह सभी लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं और सभी लोग कमल का बटन दबाने वाले हैं। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे बाहर आएं और भाजपा को वोट दें।

By Super Admin | June 01, 2024 | 0 Comments

यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक हुआ 39.31 फीसदी मतदान

Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई। इस चरण में यूपी की 13 वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, बांसगांव, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज और सलेमपुर वोटिंग जारी है. इस चरण में पीएम मोदी के अलावा जिन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, अनुप्रिया पटेल, रवि किशन, महेंद्र नाथ पांडेय और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह शामिल हैं। इन 13 सीटों पर कुल 2.50 करोड़ से ज्यादा वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें पुरुष 1.33 करोड़ और महिला वोटर्स की संख्या 1.17 करोड़ से ज्यादा है।

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 39.31 % मतदान

बलिया में 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव में 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली में 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया में 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर में 38.75 फीसदी मतदान
घोसी में 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर में 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज में 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग

2019 में यहां हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग
पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में से सबसे ज्यादा वोटिंग महाराजगंज में हुई थी. 2019 में यहां 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ था और बीजेपी के पंकज चौधरी ने जीत दर्ज की थी. वहीं इसी चुनाव में सबसे कम वोटिंग बलिया में हुई थी. यहां 54.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.

सीएम योगी ने किया मतदान
वहीं, गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया. मतदान के बाद सीएम ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि BJP विरासत, आस्था का सम्मान करती है. बिना भेदभाव सभी का विकास प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि देश के भविष्य, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत के लिए मतदान करिए. PM ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है. मोदी जी की साधना राष्ट्र साधना है और जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है।


By Super Admin | June 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1