Noida: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। विभिन्न राज्यों में 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। जबकि यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 26.12 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।
कासगंज में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट
वहीं, एटा लोकसभा क्षेत्र के कासगंज जनपद स्थित अमांपुर के डोरहा पोलिंग बूथ पर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हुई वोटिंग के दौरान नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक हरिओम वर्मा के भाई ने गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है। पोलिंग बूथ पर नोकझौंक का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल और हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया।
सपा प्रत्याशी और एएसपी में नोकझोंक
इसी तरह संभल प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क एवं एडिशनल एसपी के बीच हुई जमकर नोकझोंक हुई। सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान का आरोप है कि रामपुर जैसा रुख पुलिस अपना रही है। उन्होंने कहा कि तैनात BLO से मतदाता सूची लेकर पुलिस फरार हो गई। बता दें कि डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क़ के जियाउर रहमान पोते हैं।
सुबह 11 बजे तक मतदान
असम : 27.34
यूपी: 26.12
कर्नाटक: 24.48
गुजरात: 24.35
गोवा: 30.94
छत्तीसगढ़: 29.90
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 24.69
पश्चिम बंगाल: 32.82
बिहार: 24.41
एमपी: 30.21
महाराष्ट्र 18.18
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान कई जगह बवाल की खबरें आ रही हैं। अब मैनपुरी में भाजपा नेता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।किशनी क्षेत्र के नगला दुगई में ग्रामीणों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। हमले के समय गाड़ी में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रेम सिंह शाक्य, शुभम जाटव मौजूद थे। हमले में गाड़ी चला रहे ड्राइवर को चोटें आई हैं।
मतदान के बिना लौटे वोटर
वहीं आगरा में बूथ संख्या 116 ईवीएम मशीन में खराबी आने से 1 घंटे से मतदान रुका रहा। विधानसभा बाह क्षेत्र के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव उदयपुरा खालसा में मशीन खराब होने के चलते बिना वोट डाले मतदाता वापस हुए। सूचना पर इंजीनियर को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे। इंजीनियर मशीन ठीक कर रहे है।
Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई। इस चरण में यूपी की 13 वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, बांसगांव, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज और सलेमपुर वोटिंग जारी है. इस चरण में पीएम मोदी के अलावा जिन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, अनुप्रिया पटेल, रवि किशन, महेंद्र नाथ पांडेय और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह शामिल हैं। इन 13 सीटों पर कुल 2.50 करोड़ से ज्यादा वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमें पुरुष 1.33 करोड़ और महिला वोटर्स की संख्या 1.17 करोड़ से ज्यादा है।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 39.31 % मतदान
बलिया में 38.04 फीसदी मतदान
बांसगांव में 37.74 प्रतिशत वोटिंग
चंदौली में 42.17 फीसदी मतदान
देवरिया में 39.44 प्रतिशत वोटिंग
गाजीपुर में 38.75 फीसदी मतदान
घोसी में 38.30 प्रतिशत मतदान
गोरखपुर में 37.39 फीसदी मतदान
कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 42.29 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत मतदान
रॉबर्ट्सगंज में 38.44 फीसदी मतदान
सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत मतदान
वाराणसी में 39.25 फीसदी वोटिंग
2019 में यहां हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग
पिछले लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में से सबसे ज्यादा वोटिंग महाराजगंज में हुई थी. 2019 में यहां 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ था और बीजेपी के पंकज चौधरी ने जीत दर्ज की थी. वहीं इसी चुनाव में सबसे कम वोटिंग बलिया में हुई थी. यहां 54.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सीएम योगी ने किया मतदान
वहीं, गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया. मतदान के बाद सीएम ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि BJP विरासत, आस्था का सम्मान करती है. बिना भेदभाव सभी का विकास प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि देश के भविष्य, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत के लिए मतदान करिए. PM ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है. मोदी जी की साधना राष्ट्र साधना है और जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है।
New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में 695 उम्मीदवार मैदान मे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), स्मृति ईरानी (अमेठी), राहुल गांधी (रायबरेली), चिराग पासवान (हाजीपुर), श्रीकांत शिंदे (कल्याण) समेत कई वीआईपी उम्मीदवार की प्रतिष्ठा इस चुनावमें दांव पर हैं।
पांचवें चरण में यूपी की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा-बिहार की 5-5, झारखंड की 3, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर मतदान जारी है।
यूपी में 14 सीटों पर वोटिंग जारी
यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान जारी उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा मतदान हो रहा है। इसके साथ लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 14 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं, जो 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने मत से करेंगे।
Lucknow: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में सुबह 11 तक 27.12 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें अकबरपुर 25.60%, बहराइच 28.63%, धौरहरा 29.79, इटावा 24.68%, फर्रुखाबाद 27.88, हरदोई 27.12%, कन्नौज 29.90%, कानपुर 21.36, खीरी 29.20%, मिश्रिख 27.03%, शाहजहांपुर 25.05, सीतापुर 29.29 और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, कई बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का विभिन्न समस्याओं को लेकर बहिष्कार किया है।
सीतापुर बिजली समस्या को लेकर गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार
महोली विधानसभा की ग्राम पंचायत बाजनगर के मजरा करमल कुइयां गांव के मतदाताओं ने एक साथ मतदान न करने का ऐलान कर दिया। जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां यहां 80 बिजली कनेक्शन धारक है। सभी को महज एक फेस से बिजली दी जा रही है। जिससे सभी कनेक्शन धारकों के विद्युत उपकरण महज शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है। जिस पर जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान के बाद तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें कि करमल कुइयां मतदान केंद्र के बूथ संख्या 254 पर कुल मतदाता 546 हैं। यहां पर सुबह साढ़े 11 बजे तक एक भी मत नही पड़ा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की मान मनव्वल में जुटे हैं।
हरदोई में बोले लोग, "रोड नहीं तो वोट नहीं"
हरदोई की मिश्रिख लोकसभा अंतर्गत मल्लावां विधानसभा के ब्लॉक में बने बूथ संख्या 138 पर 9:30 तक महज दो लोगों ने ही मतदान किया। मांझ गांव के ।ग्रामीणों के अनुसार निर्मल नगर से गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग विगत 35 वर्षों से जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसे बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की लेकिन कोई हल नही निकला तो मतदान का ही बहिष्कार कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों ने पोलिंग बूथ पर एकत्र होकर रोड नही तो वोट नहीं के नारे लगाए। सुबह 9:30 बजे तक बूथ 138 पर महज 2 वोट ही पड़े हैं। फिलहाल प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा मामले की सुध लेकर लोगों को समझाने का कार्य कर किया जा रहा है।
शाहजहांपुर में आवारा जानवरों की समस्या को लेकर किया बहिष्कार
शाहजहांपुर जनपद के विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र के बूथ संख्या 318 आफतियापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आवारा गाय व सांडो से छुटकारा दिलाया जाए। साथ ही ग्राम प्रधानी के वोट भी उनके गांव में डाले जाने के लिए मतदान केंद्र बनाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव का कोई भी विकास नहीं हुआ है, इसलिए बहुत चुनाव का बहिष्कार करते हैं। सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार क्षेत्राधिकार अजय कुमार राय कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे उनकी बात को अनसुना कर दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022