Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। आज शाम पोलिंग पार्टियां बूथ पर ईवीएम के साथ पहुंच जाएंगी। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तभी मतदान कर सकेंगे। गौतमबुद्ध नगर में 18 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे लोग, जिन्होंने मतदाता पहचान के लिए आवेदन किया था, लेकिन मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वह भी मतदान कर सकेंगे। ऐसे लोग https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद मतदाता को अपने बीएलओ के साथ मतदान केंद्र का पता चल जाएगा।
मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया
सबसे पहले गूगल पर जाकर https://voters.eci.gov.in/ टाइप करें। सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक कर और भाषा चुनें। इसके बाद ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें। खाली बाक्स में ईपीआईसी संख्या/ EPIC Number दर्ज करें। इसके बाद खाली बाक्स में राज्य/State में अपने राज्य को दर्ज करें। खाली बाक्स में कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करने के बाद मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं पता चल जाएगा।
ये पहचान पत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान
पैन कार्ड
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
भारतीय पासपोर्ट
मनरेगा जॉब कार्ड
फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
बैंक व डाकघर की फोटो युक्त पासबुक
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय)
विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024