लोकसभा चुनावः पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी, यूपी के 80 उम्मीदवारों फैसला करेंगे मतदाता

Noida: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। जिसमें से उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यूपी की आठ सीटों पर 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी के पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 44 दिनों तक लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सपन्न होगा। इसके बाद चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

इन राज्यों में हो रहे हैं चुनाव


अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार , छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर,लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, राजस्थान,सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल,

9 बजे तक कितना हुआ मतदान
बिजनौर सीट पर 12.37 फीसदी
कैराना सीट पर 12.45 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 10.89 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 11.31 प्रतिशत
नगीना सीट पर 13.91 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 13.36 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 10.66 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 16.49 फीसदी वोटिंग

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1