गार्डन गैलरिया के बार में हंगामा, शराबियों के बीच चले जमकर लात-घूसे, वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। मॉल के अंदर शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूसे और शराब की बोतलें भी चली। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई। एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बार में मारपीट मामले में चौकी या थाना सेक्टर-39 पर किसी ने सूचना या शिकायत नहीं दी है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।


बता दें कि गार्डन गैलरिया में बीते दिनों बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था। बाद में इलाज के दौरान प्रदीप की अस्पताल में मौत हो गई थी।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

प्रेम जाल में फंसाकर नर्स का अश्लील वीडियो बनाया, पत्नी के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल

Noida: शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति-पत्नी के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई शिकायत में नर्स ने बताया कि रिश्ते में उसकी बहन का देवर लगने वाला सौरभ गुप्ता ने अपनी पत्नी शेफाली के साथ मिलकर योजना के तहत उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती रहते हुए आरोपियों ने बढाई नजदीकी


पीड़िता ने पुलिस के बताया कि सौरभ सीआईएफ में है और उसका एक लीवर खराब हो गया था। शैफाली ने सौरव को अपना लवर डाउनलोड किया था। इस दौरान दोनों पति-पत्नी उसके अस्पताल में भर्ती थे।
पीड़िता नर्स के मुताबिक इस दौरान सौरभ और शेफाली ने नजदीकी बढ़ाते हुए अपने जाल में फंसा लिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरभ अपने घर बुलाता और प्रेम जाल में फंसा लिया। इसमें शैफाली ने भी सौरभ का साथ दिया।

आरोपी ने बनाया शादी का दबाव, जान देने की धमकी दी
इसके बाद सौरभ ने नर्स से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा धाम के लिए अगर शादी नहीं की तो जान दे देगा। इस पर पीड़िता ने दोनों से संबंध खत्म कर लिए। इसके बावजूद सौरभ ने एक दिन वीडियो कॉल करके चौथी मंजिल से कूदने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता नर्स सौरभ और शेफाली से मिलने उनके घर गई जहां दोनों ने माफी मांगी।

नहाते समय बनाया वीडियो


पीड़िता नर्स के मुताबिक सौरभ ने उसके नहाते हुए वीडियो और फोटो बना लिया इसके जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बात न करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ दिन बाद सौरभ ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल भी कर दिए।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

किशोर ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए लंबे बालों का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इंजीनियर सोसाइटी में रहने वाले 15 साल के सिदकदीप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। सिदकदीप ने लिविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड बनाया है । सिकदीप के बालों की लंबाई 4 फीट 9.5 इंच, यानी 146 सेंटीमीटर लंबाई है। सिदकदीप सिंह चहल के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2024 में शामिल किया गया है।


बालों को धोने और सुखाने में लगता है एक घंटा


सिदकदीप ने बताया कि वह सिख धर्म का पालन करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं। सप्ताह में दो बार अपने बोल धोते हैं । उनके बाल को धोने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है और सूखने में आधा घंटा लगता है. बालों को ब्रश करने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है. इसके बाद पगड़ी बांधने में भी काफी समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर बाल धोने से लेकर ब्रश करने तक में उन्हें एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है।


परिवार के सहयोग से बना पाया रिकॉर्ड


सिदकदीप सिंह ने बताया कि उनके बालों की देखरेख बालों को धोने सूखने और ब्रश करने में उनकी मां पूरा साथ देती हैं । उन्होंने कहा कि आज अगर उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला है तो यह केवल उसके परिवार की ही देन है, अगर परिवार साथ नहीं देता तो यह उबलब्धि कभी नहीं मिल पाती।


पहले दोस्त चिढ़ाया करते थे


सिदकदीप ने बताया कि पहले उनके दोस्त उनके लंबे बालों के कारण उन्हें चिढ़ाया करते थे. जब मैं अपने बालों को खोलकर सुखाया करता था तो लड़की की तरफ लगने की बात भी बोला करते थे। लेकिन वह सभी लोग मजाक में बोला करते थे। उन्होंने बताया कि अब सभी दोस्तों ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंन कहा कि मैंने सुना था कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम आता है और वह सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर मैं अपना रिकॉर्ड खुद ही तोडूंगा।



By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

वाजिदपुर गांव में जमीन के विवाद में चली गोली, लाइव वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की गई। जिस गांव में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।

एक व्यक्ति गोली लगने से घायल

जानकारी के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ़ सुल्ला और पंकज के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में गोलियां चलीं। इसमें पंकज नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 


वहीं घटनास्थल का सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बालकिनी से बनाया गया है। पहले वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर कमरे में चला जाता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को की जांच की जा रही है।

पैमाइश के दौरान हुआ विवाद

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षो रामनिवास उर्फ सुल्ला व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र हरबल के बीच विवाद है। पंकज के द्वारा उक्त प्लॉट के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसकी पैमाइश हेतु माननीय न्यायायलय से टीम आयी थी। जिसकी सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को नहीं दी गयी थी।

3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें रामनिवास उर्फ सुल्ला व पंकज घायल हो गये। किसी को गोली नहीं लगी है। फील्ड यूनिट भी मौके पर बुलाई गई थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

VIDEO VIRAL: कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी से हटाने पर भड़की महिला, भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर लगाए थप्पड़

Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर


पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.

जान से भी मारने की भी धमकी दी

नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

Vidio viral: ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारकर घसीटा, ड्राइवर और ट्रैक्टर पर सवार लोगों को भीड़ ने पीटा

Gaziabad: शहर में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी और घसीटते हुए ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथियों की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात श्रद्धालु गणपति मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। वही बाइक चला रहे युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि ट्रैक्टर चालक ने बाइक को दूर तक घसीटते हुए आगे ले गया। यह देखकर गणपति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रैक्टर पर बैठे अन्य लोगों को उतार कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची मुरादनगर पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने आए लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्रैक्टर बाइक को आगे घसीटते हुए मौके पर पहुंचता है। इसके बाद डांस कर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को नीचे उतार लेते हैं और जमकर पिटाई शुरू कर देते हैं।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।

गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध

इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।

कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

सीएनजी पंप पर दबंग युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Noida: शहर एक सीएनजी पंप पर दबंगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित सीएनजी पंप पर कार से चार युवक पहुंचते हैं। इसके बाद कार से उतरकर चारों युवक सीएनजी पंप पर पहले से खड़े युवक की लात घुसो से पिटाई शुरू कर देते हैं। दबंग युवक को जमीन पर पटक पटक कर मारते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जबकि आसपास खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं।

युवक की पिटाई करने के बाद चारों दबंग अपनी कर में सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर 49 पुलिस की मानें तो यह वीडियो 25 सितंबर का है। सीेएनजी भरवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

बीच सड़क पर दबंगों ने व्यक्ति को जमकर पीटा, सामने खड़ी पुलिस बस देखती रही, VIDEO वायरल


Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र में दंबगई का एक मामला सामने आया है। यहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच चौराहे पर पुलिस के सामने व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस ने सिर्फ मूकदर्शक बनी रही और पिट रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश नहीं की। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। अब पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा


थाना प्रभारी जेवर प्रभारी ने वायरल हो रहा वीडियो 1 अक्टूबर रात्रि करीब 9 बजे का है। वीडियो के अनुसार कस्बा जेवर चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा काले उर्फ हनीफ पुत्र रफीक मोहल्ला कंबुहान निवासी के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाना जेवर पर केस दर्ज किया गया है।


3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


इसके साथ ही पिटाई करने वाले आरोपियों में से नईम , आरिफ व सद्दाम को गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है।

By Super Admin | October 05, 2023 | 0 Comments

नोएडा में तिरंगे का अपमान, फैक्ट्री की बिल्डिंग पर फटा झंडा फहराते हुए वीडियो वायरल

Noida: नोएडा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का मामला सामने आया है। एक बिल्डिंग पर लगा गलत तरीके से तिरंगा झंडा लगाया गया है, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, लोगों में इसको लेकर आक्रोश है।

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग


जानकारी के मुताबिक सेक्टर 6 स्थित E 9 की एक फैक्ट्री की बिल्डिंग पर कंपनी मालिक ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा लगाया था। लेकिन इसके बाद तिरंगे झंडे की सुधि नहीं ली। जिसकी वजह से झंडा पूरी तरह फट चुका है। इस फटे हुए झंडे का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में रोष है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। लोगों का कहना है कि इस तरह से हमारे देश की राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है। कंपनी मालिक को पता नहीं है कि झंडा पूरी तरह से फट चुका है। झंडे को उतारा नहीं गया और न ही नया झंडा नहीं लगाया गया।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1