अब नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों ने चुनाव का किया बहिष्कार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर फूटा गुस्सा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चुनाव बहिष्कार करने सिसिला जारी है। रजिस्ट्री को लेकर फ्लैट खरीदारों के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित एक गांव के किसानों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान नहीं करने का संकल्प लिया है। किसानों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर अपनी समस्या बताई है।

भूमि अधिग्रहण किसानों के साथ हो रहा अन्याय


ग्रेनो प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए रन्हेरा गांव के किसानों ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण और विस्थापन में किसानों और मजदूरों के साथ हो अन्याय हो रहा है। जिसको लेकर दो सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप


किसानों ने कहा कि अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण व तानाशाही रवैए से परेशान होकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। किसानों ने कहा कि आबादी की जितनी जमीन जा रही है, उसका आधा हिस्सा ही विस्थापन के दौरान दिया जा रहा है। जिससे उनके परिवारों को परेशानी होगी। जबकि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि रन्हेरा फेस- 2 का विस्थापन, रेट और अधिग्रहण जिला प्रशासन को करना है। ग्रामीणों को गलत तथ्य बताकर यमुना प्राधिकरण का नाम लिया जा रहा है।

By Super Admin | April 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1