मैनपुरी के करहल ग्राम पंचायत निनौली के अंतर्गत ग्राम भटूआ के खेतों में आग का तांडव देखने को मिला। यहां लगभग 20 बीघा खेतों में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी के अनुसार किसानों की 20 बीघा फसल देखते ही देखते राख हो गई।
तीन किसानों की मेहनत पर आग ने फेरा पानी
गांव के रामवीर सिंह पुत्र ताले सिंह, ग्राम ओबरा के निवासी राम नरेश और मोहरसिंह पुत्र छदामी लाल और ग्राम नगला श्रीधर के राम नरेश पुत्र महाराज सिंह की खेतों में खड़ी फसल जल कर भस्म हो गई । वहीं ग्राम पंचायत निनौली के प्रधान ने बताया की गांव वालों की मदद से आग बुझाई गई है लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024