मोमोज के ऑर्डर को लेकर छात्रों को दो गुटों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, वीडियो वायरल

Greater Noida: थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में मोमोस खाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने 2 छात्रों को गिरफ्तार है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के थे छात्र


पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र मोमोज खरीद रहे थे। दुकानदार ने एक छात्र को मोमोज दिए तो दूसरे ने कहा कि उनसे पहले ऑर्डर दिया है। इस पर मोमोज पहले लेने को लेकर दोनों छात्रों में गाली-गलौज होने लगी। इस पर दोनों छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे छात्रों के गुटों एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

दो छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों गुट एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आरोप है कि पथराव भी किया। बीटा-दो थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है। अन्य छात्रों की तलाश जारी है।

By Super Admin | January 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1