Noida: नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी का परिसर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बना गया। छात्र के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रह है। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मारपीट क्यों और किसके बीच में हो रही है।
यूनिर्वसिटी ने एक को किया सस्पेंड
मारपीट का वायरल वीडियो सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी परिसर में 7-8 छात्र एक छात्र की पीट रहे हैं। कुछ छात्र लात घूसों से तो कोई हॉकी से छात्र की पिटाई करता हुआ दिख रहा है। वहीं, परिसर में अन्य छात्र खड़े होकर मारपीट को देख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मारपीट की घटना के बाद एक्शन लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एक छात्र को निलंबित किया है। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
दो महीने पहले दो छात्राओं में हुई थी फाइट
एमिटी यूनिर्सिटी में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस यूनिर्विसिटी में एसी घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण सुर्खियों में बना रहता है। यूनिर्सिटी के कैंटीन में जुलाई में दो छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां पहले हाथापाई करती हैं। इसके बाद टेबल पर पटक कर एक दूसरे को गिरा देती हैं। एक दूसरे लड़की दोनों युवतियों के बीच बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों युवतियां मानती नहीं और लड़ाई करती रहती हैं। वहीं, कैंटीन मौजूद कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं।
मार्च में मारपीट के साथ हुई थी फायरिंग
वहीं, मार्च में यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट के साथ ही फायरंग भी हुई थी। यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा था। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए थे। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया था, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया था। पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी बना फिर अखाड़ा, WWE की तरह दो युवतियों में हुई फाइट, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024