Noida: दिवाली पर नोएडा के एक गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में दिवाली की रात को जहां एक ओर लोग आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे थे। वहीं, आपसी विवाद में दो पक्षों में देर रात जमकर मारपीट हुई। आपसी झगड़े में जमकर दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मारपीट में बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल हुई है। आरोप है कि दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने महिला का सिर फोड़ दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना गौर सिटी सोसाइटी ट्रॉली बैग के लेनदेन को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र एक दूसरे पर लात-घूसे से हमला कर रहे हैं। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस से की शिकायत की है। शिकायत पर रबूपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida West: नोएडा में कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में कभी पालतू तो कभी आवारा को कुत्तों को लेकर विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवावाद में पति-पत्नी एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी का मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में पति-पत्नी अपने पालतू कुत्ते को बिना मास्क के घुमा रहे थे। यह देखकर सोसाइटी परिसर में खड़े एक व्यक्ति ने टोक दिया। उसने मास्क पहनाकर कुत्ते को घुमाने को कहा था। इससे नाराज पति-पत्नी भड़क गए और विवाद करने लगे। देखते-देखते ही कुत्ते के मालिक-मालकिन आपत्ति जताने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सोसाइटी के लोग पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा सेंट्रल डीसीपी सुनिधि ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।
Greater Noida: थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में मोमोस खाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने 2 छात्रों को गिरफ्तार है।
इंजीनियरिंग कॉलेज के थे छात्र
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र मोमोज खरीद रहे थे। दुकानदार ने एक छात्र को मोमोज दिए तो दूसरे ने कहा कि उनसे पहले ऑर्डर दिया है। इस पर मोमोज पहले लेने को लेकर दोनों छात्रों में गाली-गलौज होने लगी। इस पर दोनों छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे छात्रों के गुटों एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
दो छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों गुट एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आरोप है कि पथराव भी किया। बीटा-दो थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है। अन्य छात्रों की तलाश जारी है।
Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है।
दबंंगों ने महिला को दी जान से मारने की भी धमकी
वायरल वीडियो गांव फलैदा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक महिलाओं के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति ने कुछ प्रसाशनिक लोगों से साठ-गांठ कर खाद के गढ्ढों पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी कई बार शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है। आरोप है शिकायत करने से नाराज दबंगो ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
Noida: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38 A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10 लोग मिलकर एक युवक को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 50 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि मॉल के बाहर कुछ लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बचाव में वह युवक भी हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने 8-10 लोग आ जाते हैं और पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास करते हैं।
लात-घूसे जमकर की पिटाई
वीडियो में देखने ऐसा लग रहा है कि जैसे ये लोग मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षाकर्मी हैं। वह बार-बार पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने का प्रयास करते हैं। लेकिन पीटने वाले लोग बार-बार उसे पकड़ लेते हैं और लात-घूंसे चलाते हुए जमीन पर घसीटने लगते हैं।
युवक को बचाने की कोशिश करती दिखी युवती
वीडियो में एक युवती भी दिखाई दे रही है, जो पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन पीटने वाले युवकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सुरक्षाकर्मी और युवती के प्रयास विफल हो जाते हैं। युवती उन युवकों से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन दबंग युवक पीटने से नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नशे में थे। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
दो दिन पुराना वीडियो
एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर जांच कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने किसी भी तरह की शिकायत सेक्टर 39 थाने में नहीं दी है। हम इसकी जांच कर रहे हैं, जल्द ही नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया है।
Noida: नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी का परिसर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बना गया। छात्र के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रह है। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मारपीट क्यों और किसके बीच में हो रही है।
यूनिर्वसिटी ने एक को किया सस्पेंड
मारपीट का वायरल वीडियो सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी परिसर में 7-8 छात्र एक छात्र की पीट रहे हैं। कुछ छात्र लात घूसों से तो कोई हॉकी से छात्र की पिटाई करता हुआ दिख रहा है। वहीं, परिसर में अन्य छात्र खड़े होकर मारपीट को देख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मारपीट की घटना के बाद एक्शन लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एक छात्र को निलंबित किया है। इसके साथ ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
दो महीने पहले दो छात्राओं में हुई थी फाइट
एमिटी यूनिर्सिटी में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस यूनिर्विसिटी में एसी घटनाएं होती रहती हैं, जिसके कारण सुर्खियों में बना रहता है। यूनिर्सिटी के कैंटीन में जुलाई में दो छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां पहले हाथापाई करती हैं। इसके बाद टेबल पर पटक कर एक दूसरे को गिरा देती हैं। एक दूसरे लड़की दोनों युवतियों के बीच बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों युवतियां मानती नहीं और लड़ाई करती रहती हैं। वहीं, कैंटीन मौजूद कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं।
मार्च में मारपीट के साथ हुई थी फायरिंग
वहीं, मार्च में यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट के साथ ही फायरंग भी हुई थी। यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा था। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए थे। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया था, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया था। पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी बना फिर अखाड़ा, WWE की तरह दो युवतियों में हुई फाइट, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ें-एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023