प्रेम जाल में फंसाकर नर्स का अश्लील वीडियो बनाया, पत्नी के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल

Noida: शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल की नर्स का अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति-पत्नी के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी गई शिकायत में नर्स ने बताया कि रिश्ते में उसकी बहन का देवर लगने वाला सौरभ गुप्ता ने अपनी पत्नी शेफाली के साथ मिलकर योजना के तहत उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती रहते हुए आरोपियों ने बढाई नजदीकी


पीड़िता ने पुलिस के बताया कि सौरभ सीआईएफ में है और उसका एक लीवर खराब हो गया था। शैफाली ने सौरव को अपना लवर डाउनलोड किया था। इस दौरान दोनों पति-पत्नी उसके अस्पताल में भर्ती थे।
पीड़िता नर्स के मुताबिक इस दौरान सौरभ और शेफाली ने नजदीकी बढ़ाते हुए अपने जाल में फंसा लिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरभ अपने घर बुलाता और प्रेम जाल में फंसा लिया। इसमें शैफाली ने भी सौरभ का साथ दिया।

आरोपी ने बनाया शादी का दबाव, जान देने की धमकी दी
इसके बाद सौरभ ने नर्स से शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा धाम के लिए अगर शादी नहीं की तो जान दे देगा। इस पर पीड़िता ने दोनों से संबंध खत्म कर लिए। इसके बावजूद सौरभ ने एक दिन वीडियो कॉल करके चौथी मंजिल से कूदने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता नर्स सौरभ और शेफाली से मिलने उनके घर गई जहां दोनों ने माफी मांगी।

नहाते समय बनाया वीडियो


पीड़िता नर्स के मुताबिक सौरभ ने उसके नहाते हुए वीडियो और फोटो बना लिया इसके जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही बात न करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ दिन बाद सौरभ ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल भी कर दिए।

By Super Admin | September 10, 2023 | 0 Comments

वाजिदपुर गांव में जमीन के विवाद में चली गोली, लाइव वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की गई। जिस गांव में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।

एक व्यक्ति गोली लगने से घायल

जानकारी के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ़ सुल्ला और पंकज के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में गोलियां चलीं। इसमें पंकज नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 


वहीं घटनास्थल का सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बालकिनी से बनाया गया है। पहले वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर कमरे में चला जाता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को की जांच की जा रही है।

पैमाइश के दौरान हुआ विवाद

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षो रामनिवास उर्फ सुल्ला व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र हरबल के बीच विवाद है। पंकज के द्वारा उक्त प्लॉट के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसकी पैमाइश हेतु माननीय न्यायायलय से टीम आयी थी। जिसकी सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को नहीं दी गयी थी।

3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें रामनिवास उर्फ सुल्ला व पंकज घायल हो गये। किसी को गोली नहीं लगी है। फील्ड यूनिट भी मौके पर बुलाई गई थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

VIDEO VIRAL: कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी से हटाने पर भड़की महिला, भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर लगाए थप्पड़

Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर


पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.

जान से भी मारने की भी धमकी दी

नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

सोसाइटी में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर बवाल, दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा


Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। अब सार्वजनिक जगह पर डॉग को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


कुत्तों को खाना खिलाने पर एक परिवार ने किया विरोध


जानकारी के मुताबिक सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी परिसर में में बुधवार की रात को एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी समय एक परिवार सोसाइटी परिसर में टहल रहा था। इस परिवार के लोगों ने महिला को खुले में डॉग को खाना खिलाने का विरोध किया।


पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत


इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। दोनों की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग बाहर आ गए। करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामला बढ़ता देख सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सेक्टर 142 थाना पुलिस का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1