मुठभेड़ के बाद 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गाड़ियों का शीशा तोड़कर करते थे चोरी

Noida: थाना बिसरख पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 तमन्चा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा 315 बोर व एक बिना नम्बर स्कूटी बरामद हुई है।

एसकेएस वर्ड स्कूल तिराहे के पास हुई मुठभेड़


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस एसकेएस वर्ड स्कूल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार 2 व्यक्ति बीएलएस सर्विस रोड की ओर से आ रहे थे। जिनको रुकने का इशारा किया गया तो तेजी से वापस मुड़कर भागने लगे। बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो एनपीसीएल की तऱफ जाने वाले सर्विस रोड पर स्कूटी को लेकर भागने लगे। एनपीसीएल की तरफ कुछ दूरी पर स्कूटी तेज गति होने के कारण फिसलकर गिर गई।

पॉश सोसाइटियों के बाहर से करते थे चोरी


इसके बाद स्कूटी सवार युवक पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो रोनक (25) और रोहन (24) गोली लग जाने से घायल हो गये। जिसे पुलिस ने दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अगस्त में हैबतपुर सर्विस रोड ब्लू सफायर मॉल, गौर सिटी मॉल, पंचशील ग्रीन की मार्केट, प्रथम एवेन्यू के गेट, आरोग्य अस्पताल के पास, गौर सिटी सेन्टर के पास, माह नवंबर में छिजारसी के पास से गाड़ियों के शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी किये थे। इसके अलावा पंचशील विहार कॉलोनी से मोबाइल चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के विरूद्ध लूट/ चोरी के दर्जनों केस दर्ज है ।

By Super Admin | January 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1