रणदीप भाटी गैंग की तोड़ी पुलिस ने कमर, शातिर बदमाश को किया मुठभेड़ में घायल

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 की पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त रूप से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर कुख्यात बदमाश माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ गुड्डू रिठौरी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मनोज उर्फ गुड्डू बदमाश का नाम माफिया वाली लिस्ट में था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक कामयाबी मानी जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विनोद भाटी गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रही एक वर्ना गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वर्ना सवार व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोकी और सामने से दूसरी टीम को आते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये गाड़ी से उतरकर सिरसा गोलचक्कर से डाढा गोलचक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगा। वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। बदमाश की पहचान शासन द्वारा चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ गुड्डू रिठौरी पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

बदमाश पर गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस .32 बोर कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व से गैंगस्टर, हत्या का प्रयास व रंगदारी मांगने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज है। आरोपी के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1