Noida: थाना सेक्टर-49 पुलिस व दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में लूट, झपटमारी करने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छीनी हुई 2 सोने की चेन, 2 मोबाइल फोन, अवैध हथियार व केटीएम बाइक बरामद हुई है।
पुलिस की गोली लगने से केटीएम हुआ घायल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार की अलसुबह थाना सेक्टर-49 पुलिस व दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच टीम द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान जेजे कॉलोनी के पास खाली पड़े के पास से नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा और हर्ष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा के पैर में गोली लगी है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली और नोएडा पुलिस ने किया पीछा
नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक चेन छीनने व झपट्टेमारी की घटनायें की गई है। केटीएम पर दिल्ली में लगभग 35 मुकदमें और लगभग इतने ही मुकदमें लूट के नोएडा व गाजियाबाद में दर्ज हैं. केटीएम अपने साथी के साथ लूटी गयी चेनों को सुनार को देने के लिये जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा किया जाने लगा, जिसपर अभियुक्त नोएडा भाग आये थे। सूचना पर थाना सेक्टर -49 पुलिस भी बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की की बाइक स्लिप हो गयी। इसके बाद नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जिसपर जवाबी कार्रवाई में नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा उपरोक्त के पैर में लगी व उसके साथी हर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
Noida: ऑटो और रिक्शो में बैठकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों और नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, जिससे गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया। शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, बुलेट और सोने की चेन बरामद हुई है। बदमाश ने दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने रोका तो चारमूर्ति गोल चक्कर की तरफ भागा बदमाश
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि गुरुवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे चेकिंग के रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चारमूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा।
निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बाइक रोक कर शुरू की फायरिंग
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल को रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, 1 सोने की चेन, 1 टूटी हुयी चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद हुई है।
ऑटो और बाइक पर सवार होकर करता था चोरी
बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी और कीमती सामान चुरा लेता हूं और कभी-कभी मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग भी करता है। आज भी चारमूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चेन चोरी की थी। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है।
इसे भी पढ़ें-बंद पड़ी कंपनियों और घरों में चोरी करने बदमाशों और नोएडा पुलिस में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली
इसे भी पढ़ें-नोएडा में फिर पुलिस फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, राहगीरों को लूटने वाले दो बदमाश हुए लंगड़े
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024