प्यार का महीना या यूं कहें अपने प्यार को सेलिब्रेट करने का फेस्टिवल चल रहा है. प्रेमी जोड़ों को जितना बेसब्री से इन दिनों का इंतजार रहता है. उतना ही इंतजार प्यार की दहलीज में पहला कदम रखने वालों में भी होता है. खैर प्यार मोहब्बत के इस खूबसूरत से रिश्ते को किसी की भी नजर ना लगे इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. प्यार के इन सात दिनों में वास्तु के हिसाब से अपने पार्टनर को तोहफे देकर रिश्ते में चार चांद लगा सकते हैं और अगर रिश्ता पहले से ही खूबसूरत है तो उसे और भी निखारने का मौका मिल जाएगा.
सुख समृद्धि लाएगा लाफिंग बुद्धा
रिश्ता पॉजिटिव रहे, इसके लिए लाफिंग बुद्धा का स्टेचू बेस्ट गिफ्ट्स में से एक हो सकता है. वास्तु के हिसाब से ये लकी होता है. लाफिंग बुद्धा रिश्ते में सुख समृद्धि भी लाता है.
रिश्ते से निगेटिविटी दूर करेगा विंड चाइम
निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए विंड चाइम हमेशा से ही घरों में लगाया जाता है. अगर रिश्ते में दूरियां आ रही हैं, तो उसे दूर करने के लिए विंड चाइम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसकी मीठी से धुन रिश्ते में मिठास घोलने में आपका साथ देगी.
बैम्बू ट्री लाएगा करियर में तरक्की
बैम्बू ट्री वास्तु के नजरिये से बेहद शुभ होता है. इससे ना सिर्फ सुख-समृद्धि बढती है, बल्कि आपसी रिश्ते में भी खूबसूरती बढ़ती है. पार्टनर को बैम्बू ट्री देना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है..अगर चाहते हैं, कि पार्टनर करियर में तरक्की करे तो बिना बैम्बू ट्री को गिफ्ट करने में बिलकुल भी दरी ना करें.
एलिफेंट पेयर देगा गुड न्यूज़
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को क्या दें, क्या नहीं…इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए एलिफेंट पेयर यानि की हाथी के जोड़े को गिफ्ट करें. वास्तु के लिहाज से देखा जाए तो लाइफ में अगर कुछ अच्छा नहीं चल रहा हो या रिश्ते में खटास आ रही हो तो, ये गिफ्ट अपनी सभी टेंशन को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकता है. एलिफेंट पेयर चांदी, लकड़ी, पीतल या फिर सोने का हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपकी जेब के मुताबिक आप किसी का भी चयन कर सकते है.
प्रेमी जोड़ों के लिए लव बर्ड्स है बेस्ट गिफ्ट
वैलेंटाइन डे वीक होता ही लव बर्ड्स के लिए है. अब ऐसे में पार्टनर को अगर लव बर्ड्स गिफ्ट कर दें तो कहने ही क्या. खैर लव बर्ड्स की प्यारी सी तस्वीर, पोस्टर या फिर कोई मूर्ति कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं. वास्तु में लव बर्ड्स एक दूसरे को गिफ्ट करना काफी शुभ होता है. इससे रिश्ता ना सिर्फ खूबसूरत होगा बल्कि लड़ाई झगड़े भी कम होंगे.
प्यार का ये वीक या यूं कहें कि प्यार का ये फेस्टिवल प्यार करने वालों के लिए काफी मायने रखता है. अगर आप चाहते हैं कि, आपके रिश्ते में मिठास घुली रहे, तो वास्तु के हिसाब से हमारे बताए हुए गिफ्ट्स को जरुर अपने पार्टनर को दें. इससे रिश्ते में काफी हद तक सकारात्मकता तो रहेगी ही और किसी की नजर भी नहीं लगेगी.
प्यार के वीक यानि को वैलेंटाइन वीक को लेकर कपल्स काफी ज्यादा एक्स्साईटेड होते हैं. उन्हें बड़ी ही बेसब्री से इस वीक का इंतज़ार रहता है. अब बात प्यार के महीने की चल रही हो और हम उन बॉलीवुड के कपल्स के बारे में बात ना करें, जिनकी अभी-अभी शादी हुई हो, तो ये सरासर नाइंसाफी होगी. खैर इस वीक को लेकर जितने उत्साहित आम कपल्स होते हैं, उतने ही उत्साहित नये-नये शादी शुदा बॉलीवुड कपल्स भी होते हैं. आखिर हों क्यों ना, वो अपना पहला वैलेंटाइन डे जो मना रहे हैं. तो फिर इंतजार कैसा, चलिए जानते हैं, उन कपल्स के बारे में जो इस प्यार भरे वीक यानि की वैलेंटाइन डे को अपनी शादी के बाद पहली बार मना रहे हैं.
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा ने मणिपुर की संस्कृति के साथ लिन लैशराम ने शादी रचाई थी. जो काफी चर्चा का विषय भी बनी. दोनों ने ट्रेडिशनल को फॉलो करते हुए शादी की थी जो फैन्स को काफी पसंद भी आई. हालांकि शादी के बाद दोनों का ये पहला वैलेंटाइन डे है, जिसके लिए उम्मीद है कि एक्टर अपनी वाइफ के लिए कुछ तो खास करेंगे. जिसे वो अपने फैन्स से भी शेयर करेंगे.
नूपुर शिखरे और आयरा खान
इस साल की अब तक की सबसे ट्रेंडी और सादगी से शादी रचाने वाले नूपुर शिखरे ने आमिर खान की लाडली आयरा खान से तीन जनवरी को शादी की. कहा जा रहा है कि, दोनों काफी लंबे समय से प्यार भरे रिश्ते में बंधे थे. हालांकि शादी से पहले तो उन्होंने कई बार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया होगा, लेकिन शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे उनके लिए काफी ख़ास रहने वाला है. इस वक्त दोनों अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, दोनों वैलेंटाइन डे को काफी अच्छे से सलिब्रेट करेंगे.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड में सबसे हाई प्रोफाइल शादी रचाने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने राजनीति से ताल्लुख रखने वाले राघव चड्ढा से सितंबर के महीने में शादी की थी. उनकी शादी में कई राजनीतिक नेता शरीक हुए थे. साल 2024 में दोनों अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी
वैलेंटाइन डे को लेकर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड कपल्स में भी काफी उत्साह है. नवंबर के महीने में साउथ के एक्टर वरुण तेज ने लावण्या त्रिपाठी से शादी रचाई थी. हालांकि शादी के बाद दोनों अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट करने वाले हैं. जिसे लेकर दोनों काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं.
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया था,. जिसके बाद उन्होंने ऑफिशियली मार्च में शादी की थी. जिसमें सारी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से साझा किया था. हालाँकि अभिनेत्री एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. स्वरा अपने पहले वेलेंटाइन डे के लिए काफी उत्साहित हैं. जिसे वो अपने पति और बेटी के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ मनाने वाली हैं.
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का आप सभी को बेसब्री से इन्तजार होगा, क्योंकि इस दिन लड़के-लड़कियाँ एक दूसरे को गुलाब देते हैं और अपने दिल की बात एक दूसरे से कहते हैं आप भी ये जानने को जरूर बेकरार होगे कि आपका 14 फरवरी का दिन कैसा रहेगा. चलिये आज हम आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन डे किन चार राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है-
वृषभ राशि
सबसे पहले हम बात करते हैं वृषभ राशि वालों की. वृषभ राशि वालों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज आपकी लाइफ में प्यार और रोमांस चरम पर रहेगा. लव लाइफ में बहुत मोड आने के बाद भी ये दिन आपके लिए शानदार और सफल रहेगा. आपकी कंपैटिबीलिटी अपने पार्टनर के साथ अच्छी रहेगी। आज आप डिनर डेट या मूवी के लिए जा सकते हैं.
कन्या राशि
अब बात करते हैं कन्या राशि वालों की। कन्या राशि वालों के लिए वैलेंटाइन का दिन लव के लिहाज से शानदार रहेगा. इस दिन आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो यह दिन अच्छा है. आप अपने भविष्य के बारे में बात कर सकते हैं.आपको एक दूसरे का साथ बहुत पंसद है. आपका रिश्ता गहरा और हमेशा मजबूत रहेगा
तुला राशि
अब बात करते हैं तुला राशि (Libra)वालों की। तुला राशि वालों के लिए 14 फरवरी का दिन अच्छा रहेगा. आपका और आपके पार्टनर का बॉन्ड स्ट्रांग होगा। आपको एक दूसरे का साथ पंसद हैं और आप एक दूसरों के साथ लाइफ बिताना चाहते हैं. आप इस दिन डिनर डेट या मूवी के लिए जा सकते हैं.
मकर राशि
अब बात करते हैं मकर राशि वालों की। मकर राशि वालों के लिए 14 फरवरी का दिन अच्छा है. आपका पार्टनर आपको वैल्यू करेगा। अगर आप सिंगल हैं और आपकी आजकल किसी से बात चल रही है तो आप उसके साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर को आज गिफ्ट देकर सरप्राइज दे सकते हैं. इस दिन आप दोनों के लिए खास है. आज आप नए बंधन में बंध सकते हैं और आपके रिश्ते की नई शुरुआत होगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024