Greater Noida: गौतमबुद्धनगर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है, कि उनके अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. ऐसे में पुलिस भी लगातार चोरों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी मंगलवार को नोएडा के थाना सेक्टर 20 और गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक का नाम सुमित पुत्र संतोष, जो कि ग्राम चौडेरे थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है. जबकि दूसरा का नाम आदित्य पुत्र महावीर है, जो वार्ड नंबर 12 अस्पताल के अंदर गोहद थाना गोहद जिले का रहने वाला है.
चोरी का माल बरामद
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल रजि. डीएल 8 एसबी वाई 2714, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ही एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024