नोएडा प्राधिकरण अवैध जमीन कब्जे को लेकर लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। शुक्रवार की सुबह नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 44 में भू-माफियाओं के कब्जे से 3000 वर्गमीटर जमीन को मुक्त कराया। जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है।
भूमाफिया ने कर रखा था कब्जा
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नोएडा के सेक्टर-44 के सदरपुर गांव में करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण अधिसूचित और कब्जा प्राप्त जमीन है। भू माफियाओं ने इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री कराकर गेट लगा दिया था।
नोटिस की बाद हुई कार्रवाई
प्राधिकरण ने पहले नियम का पालन करते हुए कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया था। जिसमें कब्जे को तत्काल हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन जब भू-माफियाओं ने नोटिस को नहीं माना, तब शुक्रवार सुबह प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अवैध बाउंड्री वॉल और गेट को तोड़ते हुए 3000 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा।
15 करोड़ की जमीन पर था कब्जा
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 44 में जिस जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाया है, इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए आकी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण 2020 से अब तक करीब 5 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। इसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024